अमरावतीमुख्य समाचार

जलयुक्त शिवार योजना के पश्चात अब पौधारोपण की होगी जांच

वनसरंक्षक करेंगे क्रॉस चेकिंग

  • युती सरकार के कार्यकाल में चलाया गया था ३३ करोड पौधा रोपण अभियान

अमरावती प्रतिनिधि/दि.८ – राज्य की महाविकास आघाडी सरकार ने जलयुक्त शिवार के पश्चात अब ३३ करोड वृक्ष लगाने की योजना की जांच शुरु कर दी है. युती सरकार के कार्यकाल में १ जून से ३० सिंतबर के दौरान वृक्षारोपण कार्यक्रम अंतर्गत राज्यभर में ३३ करोड पौधे लगाने का अभियान चलाया था. जिसमें युती सरकार के कार्यकाल में लगाए गए पौधे जीवित है अथवा नहीं इसका मूल्यांकन किया जा रहा है. अमरावती प्रादेशिक वनविभाग द्वारा कार्रवाई शुरू कर दी गई है. क्रॉस चेकिंग करने के पश्चात राज्य की महाविकास आघाडी सरकार को रिपोर्ट भेजी जाएगी.
तत्कालीन वनमंत्री सुधीर मुनगंटीवार की संकल्पना से ३३ करोड पौधे लगाने का अभियान राज्यभर में चलाया गया था. इस अभियान पर ड्रोन शूटिंग, स्पॅाट फोटोग्राफी द्वारा नियंत्रण रखा गया था. जिसमें लगाए गए पौधे जीवित है अथवा नहीं वनविभाग द्वारा मूल्यांकन किया जा रहा है. वन विभाग, सामाजिक वनिकरण तथा अन्य ४६ यंत्रणाओं के माध्यम से यह अभियान चलाया जा रहा है. इसमें वन विभाग, सामाजिक वनिकरण विभाग को छोडकर अन्य यंत्रणाओं द्वारा लगाए गए पौधे सिर्फ फोटो सेशन तक ही मर्यादित दिखायी दे रहे है. ऐसा मूल्यांकन के पश्चात स्पष्ट हुआ.

  • राज्य में ३३ करोड पौधा रोपण की स्थिति

अमरावती -४२,३६,९००
अकोला – २८,९६,५००
वाशिम – २२,८३,५००
यवतमाल – ५८,६४,८५०
बुलढाणा – ३९,९८,१५०
नासिक – ६४,९६,५०
अहमदनगर – ५५,६३,८५०
धुले – २४,६३,१००
जलगांव – ५४,४३,९००
नंदुरबार – २४,४४,७००
रत्नागिरी – ३७,६२,९००
सिंधुदुर्ग – २३,५८,९००
रायगढ – ४१,४३,३००
पालघर – २८,२०,९५०
मुबंई सिटी – १,३६,२००
पुणे – ७६,२,८००
सोलापुर – ५४,३२,५०
सातारा – ६३,७६, ७५०
सांगली – ४५,१,३५०
कोल्हापुर – ५१,४०,४००
औरंगाबाद – ५७,९५,४५०
जालना – ६४,८४,४५०
बीड – ५७,६०,३५०
परभणी – ६४,८५,७५०
हिंगोली – ३१,८,७००
लातुर – ६,२२,८५०
नांदेड – ५८,६२,२००
गोंदिया – ३१,८१,२५०
चंद्रपुर – ५७,२,३५०
गडचिरोली – २१,८५,९००
भंडारा – २४,४३,८००
इस प्रकार से जिला निहाय पौधारोपण किया गया था.

  • जांच के पश्चात सच्चाई सामने आएगी

पाच सेवानिवृत्त न्यायधीशों की समिति बनाकर जांच की जाए ऐसा पत्र मैने ठाकरे सरकार सत्ता में आने के पश्चात दिया था. जिसमें जांच महाविकास आघाडी की सरकार जरुर करें. पौधे सभी विभागो ने मिलकर लगाए थे अकेले वन विभाग द्वारा पौधे नहीं लगाए गए थे. जिसमें सभी विभागों की जांच करनी होगी. वन विभाग के तत्कालीन सचिव विकास खारगे अब मुख्यमंत्री कार्यालय में सचिव है. जांच के दौरान उन्हें भी दूर रखकर निष्पक्ष जांच की जाए. सरकार को मेरी ओर से जो भी सहकार्य लगेगा मैं देने के लिए तैयार हूं. हमने ईश्वरी कार्य समझकर यह कार्य किया था. जिसमें जांच के दौरान सच्चाई सामने आएगी.
– सुधीर मुनगंटीवार, पूर्व वनमंत्री

  • क्रॉस चेकिंग के पश्चात वरिष्ठों को भेजी जाएगी रिपोर्ट

अप्पर प्रधान मुख्य वन सरंक्षक के आदेश अनुसार ३३ करोड पौधों की क्रॉच चेकिंग की जा रही है. क्रॉस चेकिंग के पश्चात मूल्यांकन की रिपोर्ट प्राप्त होते ही वरिष्ठो को रिपोर्ट भेजी जाएगी.
-प्रवीण चव्हाण, मुख्य वनसरंक्षक अमरावती

Related Articles

Back to top button