अमरावतीमुख्य समाचार

1 जून के बाद लॉकडाउन को लेकर सीएम ठाकरे लेंगे निर्णय

पालकमंत्री यशोमति ठाकुर ने स्पष्ट की स्थिति

  • ग्रामीण क्षेत्र में फैल रहे संक्रमण पर जतायी चिंता

अमरावत/प्रतिनिधि दि.२५ – आगामी 1 जून तक राज्य में संचारबंदी लागू की गई है. ऐसे में 1 जून के बाद लॉकडाउन व संचारबंदी को लेकर क्या स्थिति रहेगी, इस बारे में हर किसी में उत्सूकता देखी जा रही है. इस संदर्भ में प्रतिक्रिया हेतु संपर्क किये जाने पर राज्य की महिला व बालविकास मंत्री तथा जिला पालकमंत्री यशोमति ठाकुर ने कहा कि, राज्य के हालात को देखते हुए सीएम उध्दव ठाकरे द्वारा क्या निर्णय लिया जाता है, इस पर सब कुछ निर्भर करेगा और लॉकडाउन के संदर्भ में सीएम ठाकरे द्वारा लिया जानेवाला निर्णय हम सभी को मान्य रहेगा.
इसके साथ ही जिले के ग्रामीण इलाकोें में लगातार फैल रहे कोविड संक्रमण पर चिंता व्यक्त करते हुए पालकमंत्री यशोमति ठाकुर ने कहा कि, ग्रामीण क्षेत्र के नागरिक सरकारी नियमों व निर्देशों को अनदेखा व अनसुना करते है. जिसकी वजह से ग्रामीण क्षेत्र में मरीजों की संख्या लगातार बढ रही है. साथ ही उन्होंने कहा कि, जब समूचे राज्य में मरीजों की संख्या कम होती है, तब अमरावती में मरीज बढते है और जब राज्य के अन्य क्षेत्रों में मरीज बढते है, तब अमरावती जिले में मरीजों की संख्या कम होती है. इस समय जिले में संक्रमितों की संख्या काफी हद तक कम हुई है. किंतु बावजूद इसके हमने टेस्टिंग का प्रमाण कम नहीं किया है, बल्कि टेस्टिंग की संख्या बढाई है. साथ ही सभी तहसीलों में कोविड सेंटर भी शुरू किये गये है. जहां पर आवश्यक चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध है.

Related Articles

Back to top button