अमरावती प्रतिनिधि/दि.१७ – कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए विगत मार्च माह से अमरावती मनपा द्वारा चलायी जानेवाली सिटी बस सेवा को कुछ समय के लिए बंद कर दिया गया था. वहीं अब कोरोना संक्रमण को लेकर हालात काफी हद तक नियंत्रित हो जाने के चलते निगमायुक्त प्रशांत रोडे द्वारा शहर बस सेवा को दुबारा शुरू करने के प्रयास शुरू किये गये. जिसके चलते गुरूवार 17 दिसंबर को अमरावती शहर के तीन रूटों पर सिटी बस सेवा दुबारा बहाल हुई है और लंबे समय बाद शहर की सडकों पर सिटी बसें दौडती दिखाई दे रहे है.
ज्ञात रहें कि, विगत लंबे समय से सिटी बस डिपो पर खडी बसों में से कई बसों के फिटनेस प्रमाणपत्र की अवधि भी खत्म हो गयी थी. ऐसे में अनलॉक की प्रक्रिया शुरू होने के बाद इन बसों को पासिंग हेतु आरटीओ ले जाया गया है. फिटनेस प्रमाणपत्र के आवेदन किया गया. जिसके तहत गत रोज ही तीन बसों को फिटनेस प्रमाणपत्र जारी करते हुए पासिंग की गई. जिन्हें मनपा की शहर परिवहन सेवा का संचालन करनेवाली पृथ्वी ट्रैवल्स कंपनी द्वारा बडनेरा-नवसारी, बडनेरा-अमरावती डिपो व बडनेरा-अमरावती विद्यापीठ इन तीन रूट पर चलाना गुरूवार से शुरू किया गया है.
इस संदर्भ में जानकारी देते हुए पृथ्वी ट्रैवल्स के संचालक नवीन चौहान ने बताया कि, अन्य बसों के भी फिटनेस सर्टिफिकेट व पासिंग के लिए आवेदन किया गया है, और पासिंग होते ही शहर के सभी रूटों पर सिटी बस शुरू कर दी जायेगी.
-
मास्क का प्रयोग किया गया है अनिवार्य
यहां यह विशेष उल्लेखनीय है कि, लंबे समय बाद शुरू की गई सिटी बसों में यात्रा करने हेतु मास्क का प्रयोग अनिवार्य किया गया है. सिटी बस के वाहक, चालक व टिकट निरीक्षक खुद तो मास्क का प्रयोग कर ही रहे है, साथ ही बस में यात्रा करने हेतु आनेवाले यात्रियोें को भी अनिवार्य रूप से मास्क का प्रयोग करने हेतु कह रहे है. इसके अलावा हर फेरी पूरी होने के बाद बस में सैनिटाईजर का छिडकाव भी किया जा रहा है.
इस समय यद्यपि केवल तीन रूटों पर सिटी बस शुरू हुई है. किंतु जल्द ही शहरांतर्गत सभी रूट पर यह बस सेवा शुरू कर दी जायेगी, जिसका निश्चित तौर पर कक्षा 9 वीं से 12 वीं के विद्यार्थियों को फायदा होगा. ऐसे में जहां एक ओर शालाओं में विद्यार्थियों की उपस्थिति बढेगी, वहीं दूसरी ओर शहर में शहरांतर्गत यातायात को भी गति मिलेगी, ऐसा विश्वास निगमायुक्त प्रशांत रोडे द्वारा व्यक्त किया गया है.