अमरावतीमुख्य समाचार

रास्ता रोको के बाद कलेक्ट्रेट पर मोर्चा निकाला

अक्षय भालेराव व हीना मेश्राम हत्याकांड प्रकरण में दोषियों पर कडी कार्रवाई की मांग

* भीम प्रलय सेना के कार्यकर्ता आक्रामक
अमरावती/दि.15 नांदेड जिले के अक्षय भालेराव तथा मुंबई के सावित्रीबाई फुले छात्रावास में हुई हीना मेश्राम नामक छात्रा के हत्याकांड प्रकरण में दोषियों पर कडी कार्रवाई करने की मांग को लेकर आज भीम प्रलय सेना के पदाधिकारी व कार्यकर्ता काफी आक्रामक दिखाई दिए. इर्विन चौक पर दोपहर में रास्ता रोको करने के बाद मोर्चा निकालकर जिलाधिकारी को ज्ञापन भी सौंपा.
नांदेड जिले के अक्षय भालेराव व मुंबई छात्रावास में घटित हीना मेश्राम हत्याकांड प्रकरण में दोषियों पर कडी कार्रवाई करने तथा दोनों प्रकरण फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाने की मांग को लेकर भीम प्रलय सेना ने आज इर्विन चौक से जिलाधिकारी कार्यालय पर मोर्चे का आयोजन किया था. दोपहर 1 बजे के दौरान संगठन के कार्यकर्ता बडी संख्या में इर्विन चौक पर डॉ. बाबासाहब आंबेडकर पुतले के पास जमा हुए. जहां इन कार्यकर्ताओं ने अचानक रास्ता रोको शुरु कर दिया. इस आंदोलन के कारण 15 मिनट तक मार्ग का यातायात बाधित हुआ. पश्चात आंदोलकर्ताओं ने जिलाधिकारी कार्यालय पर मोर्चा निकाला. मोर्चा जिलाधीश कार्यालय पहुंचने के बाद प्रतिनिधि मंडल ने जिलाधिकारी को गृह मंत्री के नाम अपनी मांगों का ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन सौंपने वालों में संगठन के जिलाध्यक्ष अतुल मसूले, महाराष्ट्र प्रदेशाध्यक्ष अशोक नंदागवली, विदर्भ अध्यक्ष अमोल खंडारे, प्रशांत वानखडे आदि का समावेश था.

Related Articles

Back to top button