सात वर्षीय बच्चे की मौत के बाद पीडीएमसी अस्पताल में हंगामा
संतप्त परिजनों ने आयसीयू में की जबर्दस्त तोडफोड
अमरावती/प्रतिनिधि दि.२५ – स्थानीय डॉ. पंजाबराव देशमुख स्मृति मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में बीती रात इलाज के दौरान एक सात वर्षीय बच्चे की मौत हो जाने के बाद उसके संतप्त परिजनों ने इस मौत के लिए डॉक्टर को जिम्मेदार बताते हुए अस्पताल में जबर्दस्त हंगामा मचाया और आयसीयू में जमकर तोडफोड की. जिससे यहां पर काफी देर तक तनावपूर्ण स्थिति रही. पश्चात पुलिस द्वारा मध्यस्थता कराये जाने के बाद हालात नियंत्रण में आये.
जानकारी के मुताबिक चांदूर बाजार में रहनेवाले मोहम्मद अयान मोहम्मद सलीम नामक सात वर्षीय बच्चे को बीमार रहने के चलते पीडीएमसी के बालरोग विभाग में भरती कराया गया था और वॉर्ड नंबर 10 के आयसीयू में उसका इलाज जारी था. जहां पर शुक्रवार की शाम इस बच्चे की इलाज के दौरान मौत हो गयी. जिसके बाद संतप्त परिजनों ने डॉक्टरों पर इलाज में लापरवाही बरतने का इलजाम लगाते हुए आयसीयू वॉर्ड में जाकर जमकर तोडफोड की. जिसकी वजह से ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर व स्वास्थ्य कर्मी वहां से भाग निकले. साथ ही कुछ कर्मचारियों के साथ मारपीट भी की गई. इस समय आयसीयू वॉर्ड में अन्य कोई छोटे बच्चों का भी इलाज चल रहा था. जिन्हें डर के मारे उनके अभिभावक बाहर लेकर भागे. वहीं मामले की जानकारी मिलते ही गाडगेनगर पुलिस का दल तुरंत मौके पर पहुंचा और मृतक बच्चे के संतप्त परिजनों को समझा-बुझाकर शांत किया गया. इस परिवार के लोगों का कहना था कि, जब बच्चे को इलाज के लिए भरती कराया गया था, तब वह काफी अच्छी स्थिति में था. ऐसे में इलाज के दौरान अचानक उसकी मौत कैसे हो सकती है. वहीं अस्पताल प्रबंधन की शिकायत पर गाडगेनगर थाना पुलिस द्वारा तोडफोड करनेवाले लोगों के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया है. साथ ही मामले की जांच जारी है.