अमरावतीमुख्य समाचार

अंतिम संस्कार के बाद नहाने के लिए नदी में छलांग लगाना पडा महंगा

युवक की पानी में डूबने से हुई मौत

मार्डी/प्रतिनिधि दि.17 – अपने दोस्त की मृत्यु की खबर सुनने के बाद उसके अंतिम संस्कार के लिए पहुंचे युवक ने अंतिम संस्कार की विधि पूर्ण होने के बाद दांडगांव से सटकर बहने वाली वर्धा नदी में नहाने के लिए छलांग मारी, लेकिन नदी में पानी की गहराई का अनुमान नहीं लगा पाने से उसकी डूबने से मौत हो गई. यह घटना दांडगांव में सामने आयी. मृत युवक का नाम प्रवीण उर्फ पंढरी चिंचोलकर (38) बताया गया है. दांडगांव में एक के बाद एक युवक पानी में डूबने से मृत्यु होने से गांव में शोकाकुल माहौल बना हुआ है.
मिली जानकारी के अनुसार 13 अगस्त को दांडगांव के प्रफुल्ल मते ने वर्धा नदी के मारडा नहर पर से छलांग मारकर आत्महत्या कर ली थी. उसका अंतिम संस्कार 14 अगस्त की शाम 5 बजे दांडगांव के वर्धा नदी के तट पर किया गया. इस अंतिम संस्कार में मृतक प्रफुल्ल को दोस्त प्रवीण चिंचोलकर भी शामिल हुआ था. अंतिम संस्कार की विधि निपटने के बाद कुछ लोग नहाने के लिए नदी के पात्र में उतरे. जिसमें प्रवीण का भी समावेश था, लेकिन प्रवीण को नदी के पानी की गहराई का अनुमान नहीं था. नहाने के लिए छलांग लगाने के बाद वह गोते खाने लगा. इस समय वहां पर मौजूद ग्रामीणों ने उसे बचाने का प्रयास किया, लेकिन बचाने में सफलता नहीं मिली. देर रात तक प्रवीण को ढुंढने की कवायद जारी रही, लेकिन ज्यादा अंधेरा होने के बाद खोज मुहिम रोक दी गई. घटना की जानकारी गोरज के पुलिस पाटील प्रमोद ताजने ने पुलिस स्टेशन को दी.

Related Articles

Back to top button