अमरावतीमुख्य समाचार

महादेव खोरी के बाद अब तपोवन गेट के पास तेंदुए के दर्शन

सुरक्षा दीवार से रास्ते पर गुजर रहे वाहनों को देख रहा था

  •  कुछ लोगों ने मोबाईल कैमेरे में किया शूट

अमरावती/प्रतिनिधि दि.22 – स्थानीय पोहरा के जंगल में तेंदुए का बसेरा रहने की बात सभी को पता है, लेकिन पोहरा के जंगल में रहनेवाला तेंदुआ अब जंगल छोडकर रिहायशी क्षेत्रों में दिखाई देने की शिकायत आ रही है. पिछले रविवार को महादेव खोरी परिसर में तेंदुए का मुक्त संचार देखा गया. उसके बाद अब मंगलवार को विद्यापीठ परिसर के तपोवन गेट के पास सुरक्षा दीवार पर चढकर तेंदुए को अमरावती-कुर्‍हा मार्ग से गुजरनेवाले वाहनों को देखते हुए अनेकों देखा. कुछ लोगों ने अपने मोबाईल में इस तेंदुए का वीडियो बनाकर उसे सोशल मीडिया पर वायरल किया है. हालांकि यह वीडियो किसने निकाला यह अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है, लेकिन पोहरा के जंगल का तेेंदुआ शहर की ओर आने के कारण इस क्षेत्र में सुबह मॉर्निंग वॉक करनेवाले लोगों में तथा विद्यापीठ में कार्यरत कर्मचारियों में भय व्याप्त है.
उल्लेखनीय है कि, पोहरा के जंगल में तेंदुए की काफी संख्या रहने की बात वनविभाग भी स्पष्ट कर चुका है. साथ ही विद्यापीठ में कुलगुरू के बंगले के पीछे इससे पहले तेंदुए के दर्शन हुए थे. वहां लगाये गये ट्रैप कैमेरे में वह कैद भी हुआ था. इसके अलावा अमरावती-चांदूर रेल्वे मार्ग पर वैष्णोदेवी मंदिर के परिसर में भी दो माह पहले कुछ लोगों ने तेंदुए को सडक पार कर जंगल में जाते हुए देखा था. उसके बाद वनविभाग ने लोगों को सतर्क रहने के आदेश भी दिये थे. उसके बाद पिछले रविवार को महादेव खोरी परिसर और उसके बाद अब कुर्‍हा रोड पर तपोवन गेट के समीप सुरक्षा दीवार पर तेंदुए के दर्शन मंगलवार को होने से इस मार्ग से आवागमन करनेवालों में सनसनी मची हुई है.

Related Articles

Back to top button