व्यापारियों के बाद अब हमालों ने शुरू किया काम बंद आंदोलन
फसल मंडी में लगातार दूसरे दिन बंद रही किसानोें से माल खरीदी
-
मंडी प्रशासन लगातार कर रहा मध्यस्थता करने का प्रयास
-
हमालों ने किया अपने खिलाफ हो रही पुलिस कार्रवाई का विरोध
-
व्यापारियों ने कामकाज शुरू करने उठायी सुरक्षित माहौल की मांग
अमरावती प्रतिनिधि/दि.२४ – गत रोज स्थानीय कृषि उत्पन्न बाजार समिती में हमालों के दो गुटों के बीच झगडे की स्थिति उत्पन्न हो गयी थी और नौबत मारपीट व हाथापायी तक आ गयी. जिसकी वजह से डर के मारे यहां पर किसानों से अनाज व कृषि उपज की खरीदी-बिक्री करनेवाले व्यापारियों में भय का माहौल व्याप्त हो गया था और उन्होंने अचानक ही अपना काम रोकते हुए कृषि उपज की खरीदी बंद कर दी थी. साथ ही अपने लिये सुरक्षा की मांग की थी. वहीं यह मामला पुलिस के पास जाने की वजह से पुलिस ने मारपीट करनेवाले हमालोें के खिलाफ जांच शुरू की. जिससे अब हमालों के एक गुट में रोष व संताप की लहर व्याप्त हो गयी है और मंगलवार को हमालों ने काम बंद आंदोलन करना शुरू किया है. ऐसे में लगातार दूसरे दिन फसल मंडी में अपना माल बेचने हेतु आये किसानों को निराशा का सामना करना पडा है और यहां से अपना माल लेकर वापिस जाना पडा है.
इस संदर्भ में मंडी उपसभापति नाना नागमोते से जानकारी हेतु संपर्क किये जाने पर उन्होेंने बताया कि, गत रोज व्यापारियों द्वारा और आज हमालों द्वारा अचानक शुरू किया गया काम बंद आंदोलन पूरी तरह से गलत व गैरकानूनी है. इस तरह का आंदोलन करने से पहले कम से कम 3 से 7 दिन पहले पूर्व सूचना दी जानी चाहिए, ताकि किसानों को कुछ दिनों तक फसल मंडी में अपना माल नहीं लाने के बारे में सूचित किया जा सके, लेकिन व्यापारियों व हमालों द्वारा अचानक ही किये गये काम बंद आंदोलन की वजह से किसानों को नाहक तकलीफों का सामना करना पड रहा है. नागमोते ने बताया कि, दोनों पक्षों से बातचीत करते हुए इस गतिरोध को दूर करने का प्रयास किया जा रहा है और मंगलवार की दोपहर से ही एक बार फिर पहले की तरह कृषि उपज की बिक्री का काम शुरू कर दिया जायेगा. साथ ही दोनों पक्षों से बातचीत करते हुए यह भी सुनिश्चित किया जायेगा कि, भविष्य में दुबारा ऐसी स्थिति न बने.