मुख्य समाचारविदर्भ

वज्रमूठ सभा पश्चात मैदान किया शुद्ध

भाजपा ने छिडका गौमूत्र

नागपुर/दि.17- पूर्व क्षेत्र की दर्शन कॉलोनी मैदान में महाविकास आघाडी की वज्रमूठ सभा पश्चात मैदान बचाओं कृति समिति तथा भाजपा कार्यकर्ताओं ने वहां साफ सफाई की. गौमूत्र छिडककर मविआ के नेताओं का निषेध किया. सद्भावना नगर दर्शन कॉलोनी के इस मैदान पर राजकीय रैलियां न लेने की मांग करते हुए समिति ने कोर्ट का व्दार भी खटखटाया था. किंतु न्यायालय ने सभा को अनुमति दी. रविवार को सभा होने के बाद परिसर के लोग वहां गए तथा साफ सफाई की. पूर्व नगरसेवक हरीश डिकोडवार तथा अन्य नगरसेवकों ने मैदान में सफाई की. वे लोग महाआरती भी करने वाले थे. किंतु समय पर रद्द करना पडा.

Back to top button