अमरावतीमुख्य समाचार

दो दिन बाद ठंड का असर होगा कम

  •  हिमालय में हो रही बर्फबारी से विदर्भ में ठंड का प्रभाव

  • फसल व संतरा बागानो को कोई नुकसान नहीं

अमरावती/प्रतिनिधि दि.9 – जिले के नागरिको को इन दिनों ठंडी की ठिठुरन का अहसास दिन में भी महसूस होने लगा है. यह ठंडी अब केवल दो दिन ही महसूस होगी. इसके बाद से धीरे-धीरे तापमान में इजाफा होने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है.
यहां बता दे कि मौसम विभाग के प्रा. अनिल बंड ने बताया कि इस बार ठंडी काफी उतार चढाव भरी रही. आनेवाले दिनों में भी ठंडी का यही आलम रहेगा. जिले में आज 9 से 10 डिग्री सेल्सियस तक तापमान दर्ज किया गया. यह तापमान कल भी बरकरार रहेगा. हालाकि इसके बाद से धीरे-धीरे ठंडी का असर कम होगा. हिमालय क्षेत्र में होनेवाली बर्फबारी और हाल ही में ग्लेशियर टूटने से हवाओं ने अपना रूख बदल दिया है. ठंडी हवाए इन दिनों विदर्भ की दिशा में बह रही है. जिसके चलते विदर्भवासियों को ठंडी का सामना करना पड रहा है. यह ठंडी का असर आज और कल महसूस होगा. लेकिन इसके बाद से ठंडी का प्रभाव कम होगा. हालांकि इस महिने ठंडी का प्रभाव पूरी तरह से कम नहीं होगा. बीच बीच में ठंडी हवाए महसूस होगी. संभावना है कि इस महिने में भी ठंडी पूरी तरह से उतार चढाव वाली रहेगी. इस ठंडी का असर संतरा बगानो और फसलों पर नहीं होगा. यह ठंडी चना फसल के लिए पोषक है.

Back to top button