
* जिला परिषद के शिक्षण विभाग का निर्णय
अमरावती/ दि. 13- बढते तापमान को ध्यान में रखते हुए जिले की सभी शाला 20 मार्च से सुबह के सत्र में शुरू करने का निर्णय लिया गया है. सुबह 7.30 से दोपहर 12.30 बजे तक शाला का समय रहेगा. यह निर्णय निजी व्यवस्थापन, जिला परिषद, मनपा, नगरपालिका, नगर पंचायत की शालाओं को लागू रहेगा.
वर्तमान में शहर का तापमान 38 से 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. आगामी समय में तापमान और भी बढने का अनुमान मौसम विभाग का है. इस कारण यह निर्णय लिया गया है. इस निर्णय से 2 लाख 56 हजार विद्यार्थी, साढे 5 हजार से अधिक शिक्षक, 864 शालाओं के शिक्षकेत्तर कर्मचारियों को राहत मिली है. अधिकांश शाला में पूर्ण वर्ष हर दिन सुबह 11 से शाम बजे तक कक्षाएं भरती है. इस कारण बीच की दो छूट्टियों का समय पकडकर 6 घंटे की शाला रहती है. इसे कायम रखने के लिए सुबह 7.30 से दोपहर 12.30 का समय निश्चित किया गया है. इस कारण पहले जितने समय का अध्ययन होता था, उतने ही समय का अध्ययन अब भी होनेवाला है, ऐसा निर्णय लेने के लिए शिक्षक संगठना सहित पालको ने जिप प्रशासन के पास मांग की थी. बढते तापमान को देखते हुए कुछ जिलों में 17 मार्च से ही सुबह की शाला की जा रही है. इस पृष्ठभूमि पर यह बदलाव करने की मांग विद्यार्थी- पालक सहित शिक्षकों की थी. इस मांग को जिला परिषद के शिक्षण विभाग ने मंजूरी दी है. 20 मार्च से सभी शाला दोपहर के सत्र में न लेते हुए सुबह के सत्र में शुरू की जानेवाली है. माध्यमिक विभाग की शिक्षणाधिकारी प्रिया देशमुख ने वैसी सूचना दी है.