महाराष्ट्रमुख्य समाचार

हिंगोली में भी अग्रसेन जयंती की धूम

26 को निकलेगी भव्य शोभायात्रा

* संपादक अनिल अग्रवाल के हाथों होगा अग्रपूजन
हिंगोली/दि.24- अग्र कलभूषण व समाजवाद के जनक श्री छत्रपति 1008 महाराजा श्री अग्रसेन जी महाराज की जयंति उपलक्ष्य में हिंगोली निवासी अग्रवाल समाज बंधूओं द्वारा बडी धूमधाम के साथ अग्र महोत्सव का आयोजन किया गया है. विगत रविवार 18 सितंबर से चल रहे इस अग्र महोत्सव के अंतिम दिन सोमवार 26 सितंबर को सुबह 10 बजे श्री महाराजा अग्रसेन जी चौक में स्थित महाराजा अग्रसेन प्रतिमा की आरती करते हुए भव्य शोभायात्रा निकाली जायेगी. इस शोभायात्रा में बतौर प्रमुख अतिथी अमरावती से प्रकाशित होनेवाले दैनिक अमरावती मंडल व दैनिक मातृभुमि के प्रबंध संपादक तथा अमरावती जिला मराठी पत्रकार संघ के अध्यक्ष अनिल अग्रवाल उपस्थित रहेंगे. जिनके हाथों महाराजा अग्रसेन प्रतिमा का पूजन किया जायेगा.
इस अवसर पर ओमप्रकाश देवडा पिपल्स को-ऑपरेटीव बैंक लि. (हिंगोली) के अध्यक्ष सुनील ओमप्रकाशजी देवडा तथा ख्यातनाम आर्किटेक्ट सुनील गोविंदप्रसादजी चौधरी के हाथों श्री महाराजा अग्रसेन चौक के नूतनीकरण कार्य का उद्घाटन किया जायेगा. इस अवसर पर बालाजी अग्रवाल मंदिर के अध्यक्ष गोपाल शंकरलालजी अग्रवाल, अग्रवाल महिला मंडल की अध्यक्षा सुनीता श्यामसुंदरजी अग्रवाल, अग्रवाल बहु. मंडल की अध्यक्षा चित्रा विनोदजी भारूका, अग्रनारी क्रांति महिला एसोसिएशन की अध्यक्षा सविता नर्बदप्रसादजी अग्रवाल तथा भारतीय अग्रवाल महासभा संगठन की डॉ. निता मनीषजी दगडीया उपस्थित रहेंगे.
अगसेन चौक में सुबह 10 बजे नूतनीकरण कार्यों का उद्घाटन तथा अग्रसेन प्रतिमा की पूजा-अर्चना के बाद भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया जायेगा, जो गांधी चौक होते हुए अपरान्ह 1 बजे के आसपास श्री अग्रवाल बालाजी मंदिर में पहुचेंगी. जहां पर इस शोभायात्रा का समापन करते हुए सभी समाजबंधूओं हेतु भोजन की व्यवस्था की गई है.
इस शोभायात्रा में महाराजा अग्रसेनजी तथा माता माधवी से संबंधित पात्र के रूप में सजकर आनेवाले समाजबंधूओं को पुरस्कार दिया जायेगा. साथ ही कार्यक्रम के प्रारंभ में समाज के बच्चों द्वारा स्वागत नृत्य भी प्रस्तुत किया जायेगा. इसके अलावा विगत एक सप्ताह से अग्र महोत्सव-2022 के तहत आयोजी विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों व प्रतियोगिताओं के पुरस्कार भी इस अववसर पर वितरित किये जायेंगे. साथ ही उपस्थित गणमान्यों द्वारा अपने समयोचित विचार व्यक्त किये जायेंगे.
इस आयोजन की सफलता हेतु श्री अग्रवाल बालाजी मंदिर के अध्यक्ष गोपालदास अग्रवाल, सचिव संजीवकुमार अग्रवाल, कोषाध्यक्ष सुरेश केडिया, व्यवस्थापक अजय बगडिया, निरीक्षक हेमंत पित्ती, अग्रवंश सेवा मंडल के अध्यक्ष एड. राजेंद्र अग्रवाल, सचिव दीपक लदनिया, अग्रनारी प्रांतिय महिला एसो. की अध्यक्षा सविता अग्रवाल, सचिव वंदना कागलीवाल, अ. भा. अग्रवाल महासभा संगठन की अध्यक्षा डॉ. निता बगडीया, सचिव रश्मी केडिया, अग्रवाल महिला मंडल की अध्यक्षा सुनीता अग्रवाल, उपाध्यक्षा प्रेमा कयाल, सचिव नितू देवडा, सहसचिव संगीता कयाल, कोषाध्यक्ष संगीता बगडीया, सहकोषाध्यक्ष रश्मी बगडीया, जनसंपर्क अधिकारी अनिता बगडीया, प्रकल्प प्रमुख वर्षा कयाल, कार्यकारिणी सदस्य मंजू बगडीया, सीमा अग्र्रवाल, अंजू देवडा, सविता अग्रवाल, पूजा बगडीया, समीक्षा बगडीया, श्रेया चौधरी, सुनीता अग्रवाल, मिनाक्षी बगडीया, ज्योति अग्रवाल, रूपा अग्रवाल, संगीता भारूका, संगीता चौधरी, अग्रवाल बहु. मंडल की अध्यक्षा चित्रा भारूका, उपाध्यक्षा निता कयाल, सचिव टिना लदनिया, सहसचिव ज्योती अग्रवाल, कोषाध्यक्ष डॉ. सोनाली अग्रवाल, सहकोषाध्यक्ष शिखा लदनिया, जनसंपर्क अधिकारी रेखा अग्रवाल, प्रकल्प प्रमुख डॉ. रोली अग्रवाल, कार्यकारिणी सदस्य अर्चना अग्रवाल, सारिका अग्रवाल, डॉ. नीता बगडीया, रक्षा बगडीया, स्वाती अग्रवाल, कल्पना लदनिया, पायल अग्रवाल, अंकिता अग्रवाल, प्रीति अग्रवाल, रूचिता अग्रवाल, मोनिका बगडीया, किरण अग्रवाल, श्वेता अग्रवाल, आरती अग्रवाल, वरिष्ठ महिला मंडल की डॉ. हंसा बगडीया, शांतादेवी बगडीया, प्रमिला कयाल, विजया देवडा, पुष्पा बगडीया, गायत्री बगडीया, राजश्री बगडीया, सरला अग्रवाल, प्रेमा बगडीया, पुष्पा अग्रवाल, आशा भरतीया, निर्मला लदनिया, सलाहकार समिती की शोभा बगडीया, सविता अग्रवाल, सरोज अग्रवाल, चंदा अग्रवाल, निर्मला बगडीया, डॉ. सुरेखा बेनावत, शांतादेवी अग्रवाल, शोभादेवी बगडीया, अरूणा अग्रवाल आदि सहित सभी समाजबंधू महत प्रयास कर रहे है.
बता दें कि, हिंगोली निवासी अग्रवाल समाज बंधूओ द्वारा अग्र महोत्सव-2022 के तहत विगत 18 सितंबर को विभिन्न आयुगुट में बैडमिंटन और कैरम स्पर्धा का आयोजन किया गया था. साथ ही गुरूवार 22 सितंबर को दांडिया रास स्पर्धा आयोजीत की गई थी. पश्चात शुक्रवार 23 सितंबर को शाम 6 से 9 बजे तक श्री अग्रवाल बालाजी मंदिर में आनंदनगरी का आयोजन किया गया. जिसमें सभी समाजबंधूओं ने बडे उत्साह के साथ हिस्सा लिया. वहीं आज शनिवार 24 सितंबर को अपरान्ह 2 बजे से नागपुर निवासी सुप्रसिध्द गायक कुमार योगेशजी की सुमधूर वाणी में नानीबाई का मायरा इस कार्यक्रम का आयोजन श्री राणी सती मंदिर परिसर स्थित विशाल मंगल कार्यालय में किया गया. जहां पर कार्यक्रम पश्चात समाजबंधूओं हेतु भोजन-प्रसाद की व्यवस्था की गई. साथ ही समाजबंधूओं को आयोजन स्थल पर लाने-ले जाने हेतु श्री भारूका ट्रैवल्स के विनोद भारूका की ओर से नि:शुल्क बस व्यवस्था की गई. इसके अलावा इस कार्यक्रम में कक्षा 10 वी, 12 वीं, पदवी व पदव्युत्तर तथा डिप्लोमा परीक्षाओं में 90 फीसद से अधिक अंक हासिल करनेवाले छात्र-छात्राओं को समाज के गणमान्यों के हाथों पुरस्कृत किया गया. वहीं अब आगामी 26 सितंबर को आयोजीत होने जा रही अग्रसेन जयंती के कार्यक्रम को लेकर सभी समाजबंधूओं में अच्छा-खासा उत्साह देखा जा रहा है. जिसके तहत कल रविवार 25 सितंबर की शाम सभी अग्रवाल समाज बंधुओं द्वारा अपने घरों व प्रतिष्ठानोें के सामने दीप प्रज्वलित करते हुए ‘अग्र दीपोत्सव’ मनाया जायेगा.

Back to top button