अमरावतीमुख्य समाचार

परतवाडा में शुरू हुआ अग्रसेन जयंती महोत्सव

 6 अक्तू. तक होगा विभिन्न सांस्कृतिक व क्रीडा स्पर्धाओं का होगा आयोजन

  •  7 अक्तू. को सभी स्पर्धाओं के समारोहपूर्वक दिये जायेंगे पुरस्कार

परतवाडा/प्रतिनिधि दि.27 – विगत दो वर्षों से कोविड संक्रमण एवं लॉकडाउन के चलते तमाम तरह के सामाजिक कार्यक्रमों का आयोजन नहीं किया जा सका. जिसके तहत अग्रवाल समाज द्वारा समाज के पितृ पुरूष महाराजा अग्रसेन का जयंती महोत्सव भी समारोहपूर्वक नहीं मनाया जा सका. किंतु अब राज्य सरकार द्वारा कोविड प्रतिबंधात्मक नियमों में छूट दिये जाने के चलते इस वर्ष परतवाडा शहर में श्री राजस्थान अग्रवाल पंचायत (परतवाडा) द्वारा बडी धूमधाम के साथ अग्रसेन जयंती महोत्सव का भव्य आयोजन किया जा रहा है. इसके तहत कल रविवार 26 सितंबर को अंजनगांव रोड स्थित श्री अग्रवाल भवन में सुबह 9 बजे श्रीमती कमलादेवी हरिप्रसाद अग्रवाल की प्रमुख उपस्थिति में श्रीमती विमलादेवी हरिशंकरजी अग्रवाल के करकमलों से ध्वजारोहण करते हुए भगवान अग्रसेन जयंती महोत्सव का शुभारंभ किया गया.
इस अवसर पर श्री राजस्थान अग्रवाल पंचायत के अध्यक्ष मनीष अग्रवाल, अग्रवाल महिला मंडल की अध्यक्षा भारती एस. अग्रवाल, श्री अग्रवाल नवयुवक मंडल के अध्यक्ष शिल्प अग्रवाल व श्री अग्रवाल नवयुवती मंडल की अध्यक्षा गूंजन अग्रवाल प्रमुख तौर पर उपस्थित थे. परतवाडा के अग्रवाल समाज द्वारा अग्रसेन जयंती के उपलक्ष्य में क्रीडा स्पर्धाओं सहित विभिन्न तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया है, जिसमें शानदार प्रदर्शन करनेवाले समाज बंधूओं को प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरस्कार दिये जायेंगे. इस हेतु आगामी 7 अक्तूबर को अंजनगांव रोड स्थित अग्रवाल भवन में भव्य पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया जायेगा. जिसमें श्री राजस्थानी हितकारक मंडल के अध्यक्ष व दैनिक अमरावती मंडल के प्रधान संपादक अनिल अग्रवाल एवं नारायण रेकी सत्संग परिवार की सेंटर हेड सुधादीदी अग्रवाल के हाथों समाज बंधुओं को पुरस्कार वितरित किये जायेंगे.
उक्ताशय की जानकारी देते हुए श्री राजस्थान अग्रवाल पंचायत (परतवाडा) द्वारा सभी अग्र समाज बंधुओं से इस जयंती महोत्सव में बडी संख्या में सहभागी होने का आवाहन किया गया है.

Related Articles

Back to top button