पुणे/दि.26- नये शैक्षणिक सत्र से खेतीबाड़ी का विषय भी शाला से ही विद्यार्थियों को पढ़ाया जाएगा. ऐसी घोषणा कृषि मंत्री अब्दुल सत्तार ने की. शिक्षा मंत्री दीपक केसरकर ने भी मंत्री सत्तार की घोषणा का स्वागत कर कहा कि ऐसे अभ्यासक्रम बनाए जाएंगे कि विद्यार्थियों की दिलचस्पी इन विषयों में पैदा हो. आखिर खेती किसानी हमारा पुश्तैनी काम धंधा रहा है.
कृषि मंत्री सत्तार ने बताया कि लड़कपन से ही विद्यार्थियों में खेती किसानी का आकर्षण बढ़ाना का प्रयास है. इसके लिए कक्षा पहली से लेकर पांचवी, छठवीं, आठवीं, नौवी, दसवीं तक अलग-अलग हिसाब से कोर्स रहेगा. जिसे पढ़कर विद्यार्थी खेती की महत्ता जानेगा. शिक्षा मंत्री केसरकर ने बताया कि राज्य शैक्षणिक संशोधन परिषद और कृषि परिषद ने विशेषज्ञ समिति बनाकर अभ्यासक्रम का प्रारुप तैयार करना चाहिए. कोर्स की रचना ऐसी हो कि विद्यार्थी की रुचि उसमें बढ़े. मंत्री सत्तार ने कृषि विषयक प्रशिक्षण के लिए सामग्री और सहायता देने की तैयारी दर्शायी. उन्होंने विभाग से सभी चीजें उपलब्ध करवाने कहा.