अमरावतीमुख्य समाचार

किसानों की समस्याओं की ओर ध्यान दें कृषि मंत्री अब्दूल सत्तार

भाजपा किसान मोर्चा ने पत्रवार्ता में उठाई मांग

अमरावती/दि.3 – स्थानीय सायंस्कोर मैदान पर 1 से 5 मार्च तक भव्य कृषि महोत्सव का आयोजन चल रहा है. जिसमें हिस्सा लेने हेतु कल शनिवार 4 मार्च को राज्य के कृषि मंत्री अब्दूल सत्तार भी अमरावती आ रहे है. ऐसे में कृषि मंत्री अब्दूल सत्तार ने अमरावती जिले के किसानों की समस्याओं व दिक्कतों की ओर भी ध्यान देना चाहिए तथा उन समस्याओं व दिक्कतों को हल करने के संदर्भ में आवश्यक प्रयास भी करने चाहिए. इस आशय की मांग भाजपा किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष एड. प्रा. नरेंद्र राउत द्बारा उठाई गई.
जिला मराठी पत्रकार संघ के वॉल्कट कम्पाउंड परिसर स्थित मराठी पत्रकार भवन में बुलाई गई पत्रवार्ता में ख्यातनाम प्राकृतिक खेती विशेषज्ञ एवं भाजपा किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष एड. प्रा. नरेंद्र राउत ने बताया कि, राज्य के कृषि मंत्री अब्दूल सत्तार एवं पूर्व कृषि मंत्री डॉ. अनिल बोंडे के मार्गदर्शन व नेतृत्व में तिवसा के धारवाडी स्थित नरेंद्र मोदी प्राकृतिक खेती लोकविद्यापीठ द्बारा कृषि पूरक गतिविधियों हेतु विकसित की गई तकनीकों के जरिए समूचे राज्य में खेती किसानी के विकास का काम किया जा रहा. लेकिन सरकारी स्तर पर किसानों की मांगों व समस्याओं को अनदेखी जा रही है. जिले की विभिन्न तहसीलों के किसानों को अब तक संतरा फसल के अनुदान, फसल बीमे की राशि तथा अतिवृष्टि व बाढ की वजह से हुए नुकसान की मुआवजा राशि सहित कर्ज माफी का लाभ नहीं मिला है. जिसकी ओर तुरंत ध्यान दिया जाना बेहद जरुरी है. इसके साथ ही अमरावती जिले में प्राकृतिक खेती को प्रोत्साहित करने के साथ ही कृषि उपज पर प्रक्रिया करने वाले उद्योगों की स्थापना की जानी चाहिए और अप्पर वर्धा बांध से किसानों को सिंचाई हेतु समूचित पानी भी उपलब्ध कराया जाना चाहिए.
इस पत्रकार परिषद में नरेंद्र मोदी लोकविद्यापीठ के सचिव प्रा. गंगाधर नाखले, छत्रपति शिवाजी महाराज लोकविद्यापीठ के महासंचालक डॉ. मंगेश देशमुख, संचालिका सारिका कोट्टेवार आदि उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button