अमरावतीमुख्य समाचार

बडनेरा में एयर गन और चायना चाकू जब्त

आरोपी मो. अनस दबोचा

अमरावती/ दि. 14-पुलिस की अपराधा शाखा यूनिट- 2 मेें जुनी बस्ती के बैल बाजार में बडनेरा के चमननगर निवासी आरोपी मोहम्मद अनस शेख रउफ (18) को एयर गन और चायना चाकू के साथ दबोचा. जब्त माल का मूल्य 1300 रूपए बताया गया है. आरोपी पर बडनेरा थाने में पुलिस कायदा कलम 135 का केस दर्ज किया गया.
अवैध शराब के तीन प्रकरणों में कार्रवाई कर 13900 रूपए का माल जब्त किया गया. 8 ढाबों पर पुलिस ने रेड की. तीन ढाबों पर अवैध रूप से दारू बेची जा रही थी. ऐसे ही अवैध रूप से चल रहे 5 कैफे पर रेड की गई. दो कैफेे पर प्रतिबंधक कार्रवाई की. निरीक्षक राहुल आठवले नेतृत्व में सपोनि महेश इंगोले, उपनि राजकिरण येवले, पुलिस अमलदार राजेेंद्र काले, जावेद अहमद, दिपक सुंदरकर, गजानन ढेवले, एजाज शहा, संग्राम भोजने , चेतन कराडे, राजीक रायलीवाले, योगेश पवार तथा चालक संदीप खंडारे ने कार्रवाई की.

Back to top button