अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

अजय दातेराव का 148 वीं बार रक्तदान

विश्व रक्तदाता दिवस पर पीडीएमसी में सम्मान समारोह

* डीन डॉ. देशमुख ने कहा जीवनदाता हैं रक्तदाता
अमरावती/ दि. 14 – अमरावती के प्रसिध्द युवा समाजसेवी अजय दातेराव ने आज विश्व रक्तदाता दिवस के मौके पर अपनी बाहं में 148 वीं बार सुई चुभवाई. वे नियमित रक्तदाता रहे हैं. एक वर्ष पूर्व अजय विजय दातेराव की बायपास सर्जरी हो चुकी है. उसके बावजूद उन्होंने आज रक्तदान कर रक्तदाता दिवस अपने अंदाज में मनाया. पीडीएमएमसी की रक्तपेढी में अधिष्ठाता डॉ. ए.टी. देशमुख और रक्तदान समिति के अध्यक्ष महेंद्र भूतडा की उपस्थिति में आज रक्तदाताओं का सत्कार कार्यक्रम और रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. इस समय डीन डॉ. देशमुख ने कहा कि समय पर खून की आवश्यकता होती है. जिससे रक्तदान करनेवाला प्रत्येक व्यक्ति किसी का जीवन दाता हैं. उन्होंने अमरावती की स्वयंस्फूर्त रक्तदान मुहिम की बडी सराहना की.
समिति का सत्कार
पूरे वर्ष स्वयंस्फूर्त रक्तदान शिविर आयोजित कर जरूरतमंदों को खून उपलब्ध करवाने में सहयोग करनेवाली एवं चार दशकों से सेवारत रक्तदान समिति का स्नेहिल सत्कार डीन एटी देशमुख के हस्ते किया गया. समिति के सर्वश्री अजय दातेराव , श्याम शर्मा, हरि पुरवार, प्रा. संजय कुलकर्णी, प्रा. राजेश पांडे, उमेश पाटनकर, राकेश ठाकुर, मोहन लढ्ढा, युसूफ बारामती वाला, शैलेश चौरसिया, सीमेशभाई श्राफ आदि ने सत्कार स्वीकार किया. यह टीम और इनके अन्य सभासद पूरे वर्ष रक्तदान शिविर के आयोजन करते हैं.
संचालन और आभार प्रदर्शन पीडीएमसी ब्लड बैंक के सचिन काकडे ने किया. इस समय एचओडी डॉ. सोनी, रक्तपेढी प्रमुख डॉ. आशीष तायडे, डॉ. नितिन चिकले, प्राची साबले, संजय दहीकर, परशुराम पवार, प्राजक्ता गुल्हाने, विजय दशस्त्र, तृप्ती गावंडे, बंडू गुडधे, नीलेश चौखंडे, सुरेश नागपुरे, वैशाली शिवणकर, राजेश शेरेकर, दिनेश टकले आदि की उपस्थिति रही. समाचार लिखे जाने तक 22 लोगों ने रक्तदान किया था.

Back to top button