महाराष्ट्रमुख्य समाचार

अजीत और अन्य को लौटने की स्थिति नहीं

शरद पवार की खरी-खरी

नाशिक./दि.8- राकांपा के वरिष्ठ नेता शरद पवार ने आज यहां कहा कि बगावत करनेवाले अजीत पवार और अन्य नेता छोटे नहीं है, उन्हें वापस लौटआने की स्थिति नहीं है. पवार याहां मीडिया से बातचीत कर रहे थे. उनकी बॉडी लैंगवेज से साफ लगा कि वे बगावती को माफ करने की स्थिति में नहीं है. उन्होंने अजीत की रिटायर होने की सलाह भी अटल बिहारी वाजपेयी की पंक्तियां कहते हुए ठुकरा दी. पवार बोले ना टायर हूं, ना रिटायर हूं. मैं बस फायर हूं.
शरद पवार येवला विधानसभा क्षेत्र में सभा करने आए हैं. जो छगन भुजबल का निर्वाचन क्षेत्र है. भुजबल सप्ताहभर पहले अजीत पवार के साथ राकांपा में विद्रोह कर शिंदे-फडण्वीस सरकार में शामिल हो गए हैं. पवार ने कहा कि वर्तमान मंत्रिमंडल में 68-70 वर्ष के अनेक लोग है. वें व्यक्तिगत नहीं होना चाहते. 1988 में मुख्यमंत्री था तब हमारे सामने एक व्यक्ति थे जो हम से भी अधिक उत्साह से काम करते. उनका नाम था मोरारजी देसाई वे उम्र के 84वें वर्ष में प्रधानमंत्री बने थे. उम्र का क्या है? आपका स्वास्थ्य अच्छा है तो अच्छा काम करने में कोई बाधा नहीं आती.

Back to top button