अजित व रोहित पवार की बढ सकती है मुश्किलें
आर्थिक अपराध शाखा कर सकती है पूछताछ
मुंबई दि.19 – राज्य में हुए सत्ता परिवर्तन के बाद अब महाराष्ट्र राज्य सहकारी बैंक घोटाला मामले में मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा एक बार फिर सक्रिय हो गई है और इस घोटाला मामले में राकांपा नेता व विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष अजित पवार तथा राकांपा विधायक रोहित पवार से संबंधित कंपनियों की जांच करने हेतु आर्थिक अपराध शाखा ने अदालत से अनुमति मांगी है. जिसके चलते बहुत जल्द अजित पवार व रोहित पवार की दिक्कतें व मुश्किलें बढ सकती है.
उल्लेखनीय है कि, 2 वर्ष पूर्व अजित पवार के साथ ही कई राजनीतिक नेताओं सहित कुल 75 लोगों को क्लिनचीट देने वाली मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने राज्य में हुए सत्ता परिवर्तन के बाद अपनी भूमिका में बदलाव लाया है और उन आरोपों को लेकर दोबारा जांच शुरु किये जाने की जानकारी कुछ दिन पहले ही आर्थिक अपराध शाखा ने मुंबई सेशन कोर्ट को दी थी.