अन्य शहरमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

शरद पवार से भेंट के बाद अजित दिल्ली की ओर

पुणे /दि.10- राकांपा मेें एक बार फिर जोरदार हलचल के समाचार है. मराठी टीवी चैनलों पर यकीन करें, तो उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने आज दोपहर यहां प्रतापराव पवार के घर पर सर्वेसर्वा शरद पवार से मुलाकात की. यह भी खबर है कि, इसके पश्चात अजित पवार पुणे से ही दिल्ली के लिए प्रस्थान कर चुके हैं. जिससे ऐन दिवाली पर प्रदेश में राजनीतिक पटाखे धूमधडाम करने की संभावना बताई जा रही है. राकांपा में अंतर्गत तेज हलचले होने का समाचार देते हुए बताया गया कि, अजित-शरद पवार की बातचीत के दौरान वरिष्ठ मंत्री दिलीप वलसे पाटिल, सांसद सुप्रिया सुले भी उपस्थित थी. अजितदादा तबीयत ठीक न होने से दो रोज पहले कैबिनेट मिटींग में भी अनुपस्थित थे. उसी प्रकार उनके अनेक कार्यक्रम रद्द किए गए थे. प्रदेश में मराठा आंदोलन पहले ही धूम मचा रहा है.

Back to top button