पीएम मोदी के ट्विट से अजित पवार गुट को लगा झटका
मोदी ने की सीएम शिंदे के काम की जमकर तारीफ
* सीएम शिंदे ने परिवार सहित की पीएम मोदी से भेंट
मुंबई/दि.24 – जबसे राकांपा नेता अजित पवार ने राज्य के उपमुख्यमंत्री पद का जिम्मा संभाला है, तब से लगातार यह चर्चा शुरु है कि, अब किसी भी वक्त एकनाथ शिंदे को मुख्यमंत्री पद से हटाया जा सकता है. वहीं इस बात को भी हवा दी जा रही है अजित पवार को राज्य के मुख्यमंत्री पद पर मौका मिल सकता है. लेकिन इसी बीच सीएम शिंदे द्बारा अपने परिवार सहित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ की गई मुलाकात का फोटो सोशल मीडिया पर वायरल होना शुरु हो गया. वहीं पीएम मोदी ने भी मराठी में ट्विट करते हुए सीएम शिंदे के काम की जमकर तारीफ की. इसके चलते माना जा रहा है कि, राज्य की राजनीति में सीएम शिंदे का वजन व रसुख और भी अधिक बढ गए है. साथ ही पीएम मोदी व शिंदे शिंदे के बीच हुई इस मुलाकात को डेप्यूटी सीएम अजित पवार गुट के लिए एक तरह से झटका माना जा रहा है.
उल्लेखनीय है कि, राकांपा नेता अजित पवार द्बारा पाला बदलकर राज्य की शिंदे-फडणवीस सरकार में शामिल होने और उपमुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद अजित पवार के समर्थकों द्बारा जोर देकर कहा जा रहा था कि, अब अजित पवार ही राज्य के अगले मुख्यमंत्री रहेंगे. वहीं अजित पवार के एक समर्थक ने तो बहुत जल्द अजित पवार द्बारा मुख्यमंत्री पद की शपथ लिए जाने के संदर्भ में ट्विट भी किया था. इसके चलते शिंदे गुट के विधायकों व समर्थकों में अच्छी खासी अस्वस्थता फैल गई थी. यह सब जारी रहने के दौरान विगत शनिवार को एकनाथ शिंदे ने अपने परिवार सहित पीएम मोदी से मुलाकात की और इस मुलाकात का फोटो ट्विटर के जरिए शेअर करते हुए कहा कि, प्रधानमंत्री के तौर पर बेहद सक्षम व करमट नेता रहने वाले नरेंद्र मोदी ने आज मेरे पिता, पत्नी, बेटे व सांसद श्रीकांत शिंदे, बहू एवं पोते सहित मुझे सदिच्छा भेंट के लिए बुलाकर बेहद अपनत्व के साथ बातचीत की. साथ ही अपने बेहद व्यस्त कार्यक्रम में से हमारे लिए समय निकाला. वहीं दूसरी ओर पीएम मोदी ने मराठी भाषा में ट्विट करते हुए कहा कि, महाराष्ट्र के गतिशील व मेहनती मुख्यमंत्री एकनाथ शिंंदे और उनके परिवार से मिलकर मुझे बेहद आनंद हुआ. महाराट्र की प्रगति के लिए सीएम शिंदे के समर्पण और उनके विनम्र स्वभाव को कौतुकास्पद कहा जा सकता है. पीएम मोदी व सीएम शिंदे द्बारा एक दूसरे से की गई मुलाकात और मुलाकात पश्चात एक दूसरे को लेकर की गई प्रशंसा के चलते सीएम शिंदे का पद खतरे में देखने वाले लोगों की बोलती बंद हो गई है.