नवाब मलिक के लिए अजीत पवार गुट की तगडी फिल्डिंग
तटकरे व पटेल ने घर जाकर की भेंट
मुंबई/दि.15- राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता नवाब मलिक को करीब 17 साल बाद जमानत पर जेल से रिहाई मिलने के बाद अब वे शरद पवार गुट में जाते हैैं, या फिर अजीत पवार गुट का साथ देते हैं. इसे लेकर कई तरह के तर्क लगाए जा रहे हैं. वहीं दोनों गुटों व्दारा नवाब मलिक के अपने साथ रहने को लेकर दावा किया जा रहा है. उल्लेखनीय है कि नवाब मलिक की देर से रिहाई से पहले खुद सुप्रिया सुले उनका इंतजार करती दिखाई दी थी. वहीं दूसरे ही दिन अजीत पवार गुट के नेता भी नवाब मलिक के घर पहुंच गए. जिसके तहत अजीत पवार के नेतृत्व वाली राकांपा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष प्रफुल पटेल व प्रदेशाध्यक्ष सांसद सुनील तटकरे ने आज नवाब मलिक से उनके निवासस्थान पर भेंट की. इस समय महिला प्रदेशाध्यक्ष रुपाली चाकनकर, युवा प्रदेशाध्यक्ष सूरज चव्हाण, मुंबई विभागीय कार्याध्यक्ष नरेंद्र राणे, प्रदेश प्रवक्ता संजय तटकरे व मुंबई विभागीय समन्वय समिति के सदस्य संतोष धुवाली उपस्थित थे.
बता दें कि राकांपा नेता छगन भुजबल ने दावा किया था कि, नवाब मलिक व्दारा अजीत पवार को ही समर्थन दिया जाएगा. वहीं शरद पवार गुट की ओर से कहा गया था कि नवाब मलिक हमेशा से शरद पवार के अच्छे कार्यकर्ता रहे और वे शरद पवार गुट के साथ ही रहेंगे. ऐसे में अब खुद नवाब मलिक व्दारा क्या निर्णय लिया जाता है, इसकी ओर सभी का ध्यान लगा हुआ है.