अकोलामुख्य समाचारविदर्भ

सिडको घोटाला का अकोला कनेक्शन

आरोपी तापडिया की अर्जी पर 5 जून को सुनवाई

अकोला/ दि. 31- नवी मुंबई के सिडको कार्यालय में संविदा कामगारों के वेतन के नाम पर हुए 2 करोड 81 लाख के घोटाला का मुख्य सूत्रधार सागर तापडिया तेल्हारा निवासी है. तापडिया ने अग्रिम जमानत के लिए कोर्ट में गुहार लगाई है. उनके आवेदन पर सोमवार 5 जून को सुनवाई हो सकती है.
बताया गया कि सागर मदनलाल तापडिया सिडको में सहायक कार्मिक अधिकारी के रूप में कार्यरत था. 2017 से लेकर अब तक ठेका पध्दति पर नियुक्ति बताकर उन लोगों के नाम पर सिडको के लेखा विभाग से वेतन बताया गया. इस प्रकरण में तेल्हारा सोसायटी के शाखा प्रबंधक नंदकिशोर गुंजाले को गिरफ्तार किया जा चुका है. उसी प्रकार एक पतसंस्था के अध्यक्ष मनीष दिनेशचंद्र गुप्ता को पतसंस्था में जारी ठेका कामगारों के खाते खोलने और उन खातों से रकम विड्रॉल करने में सहायता का पुलिस का आरोप है.

 

Related Articles

Back to top button