अमरावतीमुख्य समाचार

दो हत्याकांडों से दहला अकोला

अमरावती/प्रतिनिधि दि.४ – शनिवार की देर रात अकोला शहर में एक के बाद एक हत्या की दो वारदातें हुई. जिसके तहत पुराना शहर पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत शिवसेना वसाहत में अमर उर्फ विक्की अग्रवाल तथा बाबूलाल शेलके नामक दोस्तों के बीच किसी मामूली बात को लेकर विवाद हुआ. जिसमें अमर ने बाबूलाल की लात-घुसों से पिटाई की और गर्दन पर लात लगने की वजह से बाबूलाल शेलके की जमीन पर गिरकर मौत हो गयी. वहीं रामदासपेठ पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत जठारपेठ परिसर में रिजन्सी लॉन के पीछे अन्नपूर्णा अपार्टमेंट निवासी सौरभ सुले की उसके ही कुछ दोस्तों द्वारा लात-घुसों से पिटाई करते हुए हत्या कर दी गई. इस समय सौरभ सुले अपने दोस्तों के साथ बैठकर शराब पी रहा था और उनके बीच पैसों के लेनदेन को लेकर कुछ विवाद हुआ. जिसकी वजह से सौरभ पर जानलेवा हमला हुआ. इस मामले में अब तक आरोपियों की शिनाख्त नहीं हो पायी है. दोनों मामलों में पुलिस द्वारा जांच की जा रही है.

Back to top button