* शहर सहित प्रत्येक गांव के मंदिरों पर होगी रोशनाई
अमरावती दि.17- आगामी 22 जनवरी को अयोध्या में रामजन्मभूमि मंदिर का लोकार्पण समारोह आयोजित होने जा रहा है. इस समय इच्छा रहने के बावजूद भी अयोध्या जाने में असमर्थ रहने वाले भाविक श्रद्धालुओं हेतु गांव-गांव में इस लोकार्पण समारोह का सीधा प्रसारण किया जाएगा. साथ ही पूरे राज्य में 1 से 15 जनवरी के दौरान अयोध्या से लाए गए अक्षत घर-घर बांटकर सभी भाविकों को निमंत्रण दिया जाएगा. इसके अलावा समूचे देश भर के करीब 4 लाख मंदिरों में दीपावली की तरह रोशनाई करते हुए इस ऐतिहासिक पल को भव्य-दिव्य मनाया जाएगा. जिसके तहत शहर सहित प्रत्येक गांव में स्थित मंदिरों पर रोशनाई की जाएगी.
इस हेतु विश्व हिंदू परिषद की मंदिर व अर्चक पुरोहित आयाम द्वारा महाराष्ट्र व गोवा क्षेत्र के राम मंदिरों सहित अन्य सभी मंदिरों की सूची तैयार की गई है. साथ ही एक दिसंबर 2023 से 15 जनवरी 2024 के दौरान देश भर में भारतीय संस्कृतिक ज्ञान स्पर्धा, रामायण प्रश्न मंजूषा, रामायण पर आधारित एकांकित स्पर्धा, समूह गीत व भजन कीर्तन स्पर्धा, राम पोस्टर स्पर्धा तथा अखंड राम नाम जप स्पर्धा जैसी विविध स्पर्धाओं व उपक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. जिनमें समाज के सभी घटकों को शामिल करने का नियोजन भी चल रहा है. इसके अलावा 22 जनवरी को प्रत्येक गांव में घरों के सामने आकर्षक रंगोली निकालते हुए दीप प्रज्वलित करने का भी नियोजन किया जा रहा है और सभी मंदिरों में राम जन्मभूमि मंदिर के लोकार्पण समारोह का सीधा प्रसारण दिखाने की व्यवस्था भी की जाएगी. इन सबके साथ ही अयोध्या में होने जा रहे राम मंदिर लोकार्पण समारोह हेतु विहिंप के प्रत्येक प्रांत से 5-5 हजार भक्तों को अयोध्या ले जाया जाएगा. इन 5 हजार भक्तों के अलावा सभी गांववासियों को निमंत्रणपत्र एवं अक्षत दिए जाएंगे. जिसके लिए विगत 5 नवंबर को ही अयोध्या में अक्षत विक्री करते हुए प्रत्येक प्रांत को 5-5 किलो अक्षत दिए गए है. जिन्हें विहिंप द्वारा अपने प्रांतों में जिला व प्रखंड अनुसार वितरीत किया जाएगा. इसके तहत घर-घर अक्षत वाटने हेतु अक्षत के छोटे-छोटे पाउच तैयार किए जा रहे है.