शिंदे गुट के सभी 13 सांसद दुबारा चुनाव लडेंगे
रामटेक के सांसद तुमाने ने दिया संकेत
मुंबई/दि.21 – आगामी कुछ माह के पश्चात लोकसभा का चुनाव होना है और सभी राजनीतिक दलों ने अपनी-अपनी मोर्चाबंदी करनी शुरु कर दी है. जिसके चलते राज्य में हुए बडे राजनीतिक उलटफेर के बाद महायुती व महाविकास आघाडी के बीच होने वाले सीटों के बंटवारे में किस दल को कितनी सीटे मिलेगी. इसे लेकर अनिश्चितता है और माना जा रहा है कि, एकनाथ शिंदे के साथ रहने वाले शिवसेना के कुछ मौजूदा सांसदों का टिकट कट सकता है. वहीं रामटेक के सेना सांसद कृपाल तुमाने द्वारा कहा गया है कि, सीएम शिंदे ने अपने साथ रहने वाले सभी 13 विधायकों को काम पर लगने हेतु कहा है और शिंदे गुट के सभी सांसद आगामी लोकसभा चुनाव लडने वाले है. इसके साथ ही सांसद कृपाल तुमाने ने यह भी कहा कि, वे खुद भी अपने निर्वाचन क्षेत्र में अभी से ही चुनाव संबंधित तैयारियों को लेकर काम पर लग गए है. साथ ही उन्होंने यह विश्वास भी जताया कि, इस बार राज्य में महायुती के 45 सांसद चुनकर आएंगे.