अमरावतीमुख्य समाचार

कल जिले की सभी बार बंद

10 प्रतिशत वैट नामंजूर

अमरावती/दि.1– अमरावती जिला परमीट रुम असो. ने कल 2 नवंबर को जिले की सभी बार बंद रखने का ऐलान किया है. असोसिएशन के अध्यक्ष नितिन मोहोड, उपाध्यक्ष अनिल तरडेजा, सूर्यकांत जायस्वाल, सचिव आशीष देशमुख और अन्य ने राज्य शासन व्दारा 1 नवंबर से बढाए गए 10 प्रतिशत वैट का कडा विरोध करते हुए शासन से यह टैक्स रद्द करने की मांग की है. असो. ने अपने कल के बंद के बारे में कलेक्टर को निवेदन देकर सूचित कर दिया है. जिले में सैकडों बार कल बंद रहेंगे. मोहोड ने बताया कि प्रदेश में 20 हजार से अधिक बार संचालक बढाए गए वैट के कारण संकट में आ जाएंगे. पहले ही बार का धंधा प्रभावित हो रखा है. मोहोड ने यह भी कहा कि सरकार ने केवल एफएल 3 के लाइसेंस धारकों पर वैट लगाया है. यह गलत और अन्यायपूर्ण है. सभी को समान टैक्स लागू होना चाहिए. कलेक्टर को दिए निवेदन में कहा गया कि केवल बार संचालकों पर वैट लगाने से सरकार की आमदनी बढेगी, यह सोच ही गलत है. बार संचालकों को अपने बार बंद करने पडेंगे या कोई कडा फैसला लेना पडेगा. कल जिले में सभी बार बंद रहने का दावा असोसिएशन ने किया है. यह भी आरोप लगाया कि बार संचालकों पर टैक्स दोगुना कर अन्याय करने के साथ सरकार वाइनशॉप संचालकों के हित में अथवा उनके दबाव में निर्णय ले रही है.

Back to top button