सभी नागरिक व व्यापारी भारत बंद में शामिल हो
महाविकास आघाडी के नेताओं ने किया आवाहन
अमरावती/प्रतिनिधि/दि ७ . – भारतीय अर्थ व्यवस्था का मूल आधार किसान ही होता है और किसानोें के खिलाफ बनाये गये कृषि कानून का विरोध करते हुए किसानों के साथ खडे रहना हर एक व्यक्ति की जवाबदारी है. ऐसे में किसानों द्वारा किये जा रहे बंद का सभी नागरिकों ने समर्थन करना चाहिए और व्यापारियों ने भी एक दिन के लिए अपनी दूकानों को बंद रखना चाहिए. इस आशय का आवाहन महाविकास आघाडी के नेताओं द्वारा किया गया है.
इस संदर्भ में पालकमंत्री यशोमति ठाकुर, विधायक सुलभा खोडके, जिप अध्यक्ष बबलू देशमुख, पूर्व सांसद अनंत गुढे, शहर कांग्रेस अध्यक्ष किशोर बोरकर, शिवसेना महानगर प्रमुख सुनील खराटे, राकांपा के शहराध्यक्ष राजेंद्र महल्ले, पूर्व महापौर विलास इंगोले, मनपा के नेता प्रतिपक्ष बबलू शेखावत, शिवसेना जिला प्रमुख सुनील खराटे, मनपा गुट नेता भारत चौधरी, राकांपा के वरिष्ठ नेता गणेश खारकर, युवक कांग्रेस शहराध्यक्ष निलेश गुहे, पार्षद सलीम बेग, पूर्व विधायक ज्ञानेश्वर धाने पाटिल व प्रदीप वडनेरे, जिला वाहतुक सेना अध्यक्ष प्रकाश तेटू सहित संकेत कुलट, आकाश हिवसे व हरिभाउ मोहोड एवं महाविकास आघाडी में शामिल सभी दलों के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओें ने सभी नागरिकों व व्यापारियोें से भारत बंद आंदोलन में शामिल होते हुए मंगलवार 8 दिसंबर की सुबह 9 बजे राजकमल चौक पर उपस्थित रहने का आवाहन किया है.