मुख्य समाचार

२१ को बंद रहेगी राज्य की सभी फसल मंडिया

३०७ बाजार समितियों व ६१५ उपसमितियों में होगा एक दिन का सांकेतिक बंद

अमरावती प्रतिनिधि/दि.१९ – कृषि उपज व्यापार व व्यवहार (प्रचलन व सुविधा) अध्यादेश-२०२० को समूचे राज्य में लागू किया जा रहा है, लेकिन यह कानून किसानों और बाजार समितियों के अस्तित्व हेतु बेहद खतरनाक है. इस वजह को सामने करते हुए आगामी २१ अगस्त को राज्य की ३०७ कृषि उत्पन्न बाजार समितियों तथा ६१५ उप बाजार समितियों द्वारा एक दिन का सांकेतिक बंद रखने का निर्णय लिया गया है. इस संदर्भ में जानकारी देते हुए मुंबई कृषि उत्पन्न बाजार समिती के संचालक प्रवीण देशमुख ने बताया कि, यह कानून अन्यायकारक है. इस बात की ओर सरकार का ध्यान आकर्षित करने हेतु राज्य की सभी फसल मंडियों को आगामी २१ अगस्त को बंद रखने का निर्णय लिया गया है. यदि इसके बावजूद भी सरकार अपने फैसले पर पुनर्विचार नहीं करती है तो भविष्य में और भी अधिक तीव्र आंदोलन किया जायेगा.

Back to top button