अमरावतीमुख्य समाचार

नवरात्र में अधिकृत विद्युत कनेक्शन ले सभी मंडल

महावितरण ने किया आवाहन

अमरावती /दि.14– कल रविवार 15 अक्तूबर से 9 दिवसीय नवरात्रौत्सव शुरु हो रहा है. इस दौरान शहर में कई दुर्गोत्सव व शारदोत्सव मंडलों द्बारा सार्वजनिक स्तर पर नवरात्रौत्सव मनाया जाता है. जिसके लिए सार्वजनिक स्थान पर पंडाल बनाकर प्रतिमा स्थापित करने के साथ ही कई तरह की झांकियां साकार की जाती है. इस बात के मद्देनजर महावितरण ने सभी सार्वजनिक मंडलों से अपने पंडालों में विद्युत आपूर्ति हेतु महावितरण से अधिकृत तौर पर विद्युत कनेक्शन लेने का आवाहन किया है. साथ ही यह अपील भी जारी की है कि, नवरात्रौत्सव मनाते समय सभी मंडलों द्बारा सुरक्षा को सबसे पहली प्राथमिकता दी जानी चाहिए. जिसके तहत मंडप में रोशनाई हेतु विद्युत उपकरण व विद्युत आपूर्ति साहित्य किसी अधिकृत विद्युत ठेकेदार से ही खरीदे जाने चाहिए. साथ ही महावितरण से अधिकृत तौर पर विद्युत कनेक्शन लिया जाना चाहिए. ताकि विद्युत प्रवाह की वजह से किसी तरह की कोई दुर्घटना घटित न हो.
इसके साथ ही महावितरण द्बारा यह अपील भी जारी की गई है, कि, स्थापना एवं विसर्जन वाले दिन निकाली जाने वाली शोभायात्रा के दौरान झंडे व पताका लहराते समय सिर के उपर से गुजरने वाले विद्युत तारों की ओर ध्यान दिया जाना चाहिए. क्योंकि कई बार झंडों व पताकाओं में लोहे अथवा किसी अन्य धातू से बने रॉड का प्रयोग होता है. जिससे विद्युत तार के संपर्क में आने की वजह से बिजली का झटका लग सकता है. जिसके चलते झंडों मे लकडी के डंडों का प्रयोग किया जाना चाहिए.

Related Articles

Back to top button