-
अप्पर वर्धा में 98.36 फीसद जलसंग्रह
-
जलविसर्ग से जिले की नदियों में बाढ
अमरावती/प्रतिनिधि दि.10 – जिले में बुधवार की दोपहर से बिजली की तेज गडगडाहटों के साथ शुरू हुई बारिश के चलते सात राजस्व मंडलों में अतिवृष्टि के हालात रहे तथा धामणगांव, चांदूर रेल्वे, अमरावती, नांदगांव खंडेश्वर व तिवसा इन पांच तहसीलों में तेज व मूसलाधार बारिश हुई. जिले में चहुंओर हो रही झमाझम बारिश के चलते जिले के एकमात्र सबसे बडे अप्पर वर्धा बांध सहित सभी मध्यम व लघु प्रकल्पों में भरपूर जलसंग्रह हो गया है. जिसके चलते अप्पर वर्धा बांध के सभी 13 दरवाजों को खोलकर जलविसर्ग किया जा रहा है. इस बांध में 98.36 फीसद जलसंग्रह हो चुका है. वहीं अन्य छोटे-बडे बांधों से भी कुछ दरवाजों को खोलकर जलनिकासी की जा रही है.
बता दें कि, अप्पर वर्धा बांध के दरवाजे खुलने और यहां से वर्धा नदी में पानी छोडे जाने की प्रतीक्षा अमरावती जिले सहित समूचे विदर्भ क्षेत्र के नागरिकों को रहती है. ऐसे में इस बांध के सभी 13 दरवाजे खोले जाने की जानकारी मिलते ही दूरदराज के पर्यटक अप्पर वर्धा बांध पर पहुंचना शुरू हुए. ऐसे में यहां पर नागरिकों की अच्छीखासी भीडभाड देखी गई.
-
नदी किनारे बसे गांवों को किया गया सतर्क
अप्पर वर्धा बांध प्रशासन द्वारा बांध से नदी में पानी छोडे जाने के साथ ही नदी किनारे रहनेवाले सभी गांवों को हाय अलर्ट कर दिया गया है. बांध से छोडे जा रहे पानी की वजह से वर्धा नदी एवं इससे जुडे सभी नाले व नहरें लबालब भरे हुए है. ऐसे में उपविभागीय अभियंता रमन लायचा, शाखा अभियंता गजानन कान्हे तथा अप्पर वर्धा बांध के कर्मचारी दत्तु फंदे स्थिति पर पैनी नजर रखे हुए है.
-
कहां कितनी बारिश
अमरावती तहसील अंतर्गत बडनेरा राजस्व मंडल में 111.5 मिमी. व शिराला मंडल में 62.5 मिमी., नांदगांव खंडेश्वर तहसील के दाभा राजस्व मंडल में 116 मिमी. व धानोरा मंडल में 98.8 मिमी., चांदूर रेल्वे तहसील के आमला मंडल 93.5 मिमी., तिवसा तहसील के मोझरी शिवार मंडल में 72.3 मिमी., धामणगांव रेल्वे तहसील के अंजनसिंगी मंडल में 66.5 मिमी. बारिश हुई. तेज व मूसलाधार बारिश के चलते जिले के 325 हेक्टेयर क्षेत्र में फसलों का बडे पैमाने पर नुकसान हुआ है.
-
एक व्यक्ति बाढ में बहा
अंजनगांव सूर्जी तहसील अंतर्गत लखाड-खिराला मार्ग पर पुलिया से पांव फिसल जाने की वजह से एक ग्रामपंचायत कर्मचारी बाढ के पानी में बह गया.
-
17 लोगों का रेस्क्यू
तिवसा तहसील के भिवापुर तालाब में फंसे 6 लोगों का गुरूवार को रेस्क्यू किया गया. साथ ही एकपाला में त्रिवेणी संगम पर फंसे 3 लोगों को बाढ के पानी से बाहर निकाला गया. साथ ही रायगड प्रकल्प से छोडे गये पानी की वजह से कोलाड नदी में आयी बाढ में फंसे पलसखेड व दिघी निवासी 8 लोगों को भी सकुशल बचाया गया.
-
तहसीलनिहाय प्रभावित गांवों की संख्या
तिवसा तहसील के 22, भातकुली के 23, चांदूर रेल्वे के 5, धामणगांव रेल्वे के 27, नांदगांव खंडेश्वर के 5, मोर्शी के 4, वरूड के 7, अंजनगांव सुर्जी के 8, अचलपुर के 2, धारणी के 1 तथा चिखलदरा के 5 ऐसे कुल 109 गांव विगत 24 घंटे के दौरान हुई मूसलाधार बारिश की वजह से प्रभावित हुए है.
-
278 घरों का नुकसान
तिवसा तहसील में 87, भातकुली में 76, चांदूर रेल्वे में 14, धामणगांव रेल्वे में 17, नांदगांव खंडेश्वर में 51, मोर्शी में 7, वरूड में 9, अंजनगांव सूर्जी में 9, अचलपुर में 2, धारणी में 1 व चिखलदरा में 5 ऐसे 278 घरों का अंशत: नुकसान हुआ है. वहीं नांदगांव खंडेश्वर तहसील में 3, वरूड में 1 व अंजनगांव में 1 ऐसे कुल पांच घर तेज बारिश की वजह से पूरी तरह क्षतिग्रस्त हुए.
-
धारणी तहसील में सबसे कम बारिश
जिस समय पूरा जिला अतिवृष्टि की समस्या से जूझ रहा है, वहीं जिले के पहाडी क्षेत्र में बसे धारणी सहित चिखलदरा तहसील में प्रतिवर्ष की तुलना में इस वर्ष सबसे कम बारिश हुई है. जिसकी वजह से इन पहाडी क्षेत्रों की प्रमुख नदियां अब भी लबालब नहीं हुई है. विगत जून से जारी सितंबर माह के दौरान मेलघाट क्षेत्र में केवल 658.8 फीसद पानी बरसा है. इसमें भी बीते 24 घंटे के दौरान धारणी तहसील में 8.9 व चिखलदरा तहसील में 6.9 मिमी. बारिश हुई है. ऐसे में परिसर के तालाब, कुएं व खेत तालाब अब तक पूरी तरह से भर नहीं पाये है और तापी, गडगा व सिपना जैसी प्रमुख नदियां लगभग सूखी पडी है. जिसकी वजह से तहसील के आदिवासियों के समक्ष पेयजल की भी समस्या है. साथ ही विगत तीन वर्षों से धारणी तहसील में बडे पैमाने पर जलकिल्लत देखी जा रही है.