विद्यापीठ की कल होनेवाली सभी परीक्षाएं स्थगित
२२ अक्तूबर से नियमित होगी परीक्षाएं
अमरावती/दि.२०– अमरावती विद्यापीठ की मंगलवार २० अक्तूबर से परीक्षाएं आरंभ हुई है. हालांकि पहले दिन हुई परीक्षा में बड़े पैमाने पर तकनीकी खामियां निर्माण होने से अधिकांश छात्रों को परीक्षा से वंचित रहना पड़ा. जिसके चलते २१ अक्तूबर को होनेवाली विद्यापीठ की सभी परीक्षाओं को स्थगित कर दिया गया है. यह परीक्षा आगामी ८ नवंबर को ली जा सकती है. वहीं बता दें कि २० अक्तूबर को जिन छात्रों ने सफलतापूर्वक ऑनलाईन व ऑफलाईन परीक्षा दी है. उनकी परीक्षाओं को ग्राह्य माना जाएगा.
वहीं जो छात्र परीक्षा से वंचित रह गए है. उनकी परीक्षा वापस ली जाएगी और टाईमटेबल भी जल्द ही घोषित किया जाएगा. वहीं २१ अक्तूबर को होनेवाली नियोजित सभी परीक्षाओं को स्थगित किया गया है. वहीं स्थगित की गई परीक्षाएं ८ नवंबर को ली जाएगी. जबकि २२ अक्तूबर से विद्यापीठ की परीक्षाएं नियमित टाईमटेबल के अनुसार ही होगी. इस संबंध में विद्यापीठ के परीक्षा विभाग की ओर से मंगलवार की देर शाम में एक परिपत्रक जारी किया गया.