अमरावतीमुख्य समाचार

सभी किसानों को कर्जमाफी योजना का लाभ मिले

  •  पूर्व पालकमंत्री प्रवीण पोटे ने की सीएम ठाकरे से मांग

  • सभी पात्र किसानों को महात्मा फुले कर्ज मुक्ति योजना का लाभ देने का किया निवेदन

अमरावती/प्रतिनिधि दि.27 – पूर्व जिला पालकमंत्री व विधान परिषद सदस्य प्रवीण पोटे पाटील ने राज्य के मुख्यमंत्री उध्दव ठाकरे को पत्र भेजकर कहा है कि, राज्य सरकार द्वारा घोषित 2 लाख रूपये की कृषि कर्ज माफी योजना से जहां एक ओर राज्य के अनेकों किसानों को कर्जमाफी का लाभ मिला. वहीं अमरावती जिले सहित विदर्भ क्षेत्र के अनेकोें किसान इस योजना का लाभ पाने से वंचित है. क्योेंकि कई किसानों के कर्ज की रकम तो 2 लाख ही थी, लेकिन उस पर 10 हजार से 50 हजार रूपयों तक का ब्याज लगा हुआ था. ऐसे में उन्हें कर्जमाफी की योजना में पात्र नहीं माना गया और उन्हें नया कर्ज भी नहीं मिला. जिसकी वजह से उन्हें खरीफ सीझन में बुआई करने हेतु काफी आर्थिक दिक्कतोें का सामना करना पडा. अत: ऐसे सभी किसानों को महात्मा फुले कर्ज मुक्ति योजना के अंतर्गत कृषि कर्ज माफी में शामिल किया जाये.
इस पत्र में पूर्व पालकमंत्री प्रवीण पोटे ने कहा कि, वर्ष 2016-17 से जिन किसानों का कर्ज स्थगित किया गया है. उनके कर्ज पर ब्याज बढने की वजह से अब वह कर्ज दो लाख से अधिक पर जा पहुंचा है. ऐसे में उन किसानों को कर्जमाफी योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है. साथ ही कई किसानों के आधार प्रमाणिकरण नहीं होने की वजह से भी किसानों को कर्जमाफी का लाभ नहीं मिला है. इसके अलावा नियमित कर्ज अदायगी करनेवाले किसानों को सरकार द्वारा प्रोत्साहन के तौर पर 50 हजार रूपये दिये जाने की घोषणा की गई थी. किंतु अब तक ऐसी कोई रकम किसानोें को प्राप्त नहीं हुई है. ऐसे में सरकार को चाहिए कि, किसानों की कर्जमाफी और आर्थिक सहायता को लेकर तत्काल कडे कदम उठाये जाये.

Related Articles

Back to top button