शहर में सभी फास्टफुड व जंक फुड स्टॉल की होगी जांच
मनपा आयुक्त रोडे ने जारी किये कडे दिशानिर्देश
अमरावती प्रतिनिधि/दि.10 – अमरावती मनपा क्षेत्र में लगनेवाले सभी तरह के फास्टफुड व जंक फुड स्टॉल्स की जांच किये जाने के संदर्भ में निगमायुक्त प्रशांत रोडे द्वारा कडे दिशानिर्देश जारी किये गये है. यह निर्णय कोरोना के संभावित खतरे को देखते हुए लिया गया है.
यहां बता दें कि अमरावती में कोरोना महामारी फैलने के बाद शहर की हाथगाडियों पर मिलनेवाले फास्ट फूड का सेवन करने से कुछ लोग कोरोना बाधित होने की जोरदार चर्चाएं व्याप्त हो गई थीं. लॉकडाउन में ढील मिलने के बाद अब शहर में विविध जगहों पर फास्ट फूड व जंक फूड स्टॉल्स शुरू हो गए है. लोगबाग बेखौफ होकर यहां पर भीड़ इकट्टा कर खाद्य पदार्थों का लुफ्त उठा रहे है. यहां पर कोरोना नियमों का पालन नहीं किया जा रहा है. जिसकी शिकायतें मनपा प्रशासन को मिलते ही मनपा आयुक्त ने स्टॉलस की सुरक्षा जांच करने के आदेश दे दिए है. जिसके चलते शहर में फास्टफूड व जंक फूड स्टॉल्स को जांचने का अभियान शुरू किया जाएगा. जहां पर सुरक्षा नियमों का पालन नहीं किया जाएगा, उन स्टॉल्स पर दंडात्मक कार्रवाई करना भी शुरू किया गया है.