शहर में सभी फास्टफुड व जंक फुड स्टॉल की होगी जांच
मनपा आयुक्त रोडे ने जारी किये कडे दिशानिर्देश
अमरावती प्रतिनिधि/दि.११ – अमरावती मनपा क्षेत्र में लगनेवाले सभी तरह के फास्टफुड व जंक फुड स्टॉल्स की जांच किये जाने के संदर्भ में निगमायुक्त प्रशांत रोडे द्वारा कडे दिशानिर्देश जारी किये गये है. यह निर्णय कोरोना के संभावित खतरे को देखते हुए लिया गया है.
इस संदर्भ में निगमायुक्त रोडे ने आदेश जारी करते हुए कहा कि, लॉकडाउन की शर्तों को शिथिल करने के बाद अब शहर में विभिन्न स्थानों पर फास्ट फुड व जंक फुड के स्टॉल्स शुरू हो गये है. जहां पर नागरिकों की भारीभरकम भीड उमड रही है और कोरोना प्रतिबंधात्मक दिशानिर्देशों की ओर बिल्कूल भी ध्यान नहीं दिया जा रहा. ऐसे में कोरोना का संक्रमण दुबारा फैलने की संभावना से इन्कार नहीं किया जा सकता. क्योंकि इन स्थानों पर फिजीकल डिस्टंसिंग के नियमों का पालन नहीं होता है. साथ ही साफ-सफाई की ओर भी काफी हद तक ध्यान नहीं दिया जाता. इसके अलावा सडक किनारे खाद्य पदार्थों के स्टॉल लगानेवालोें के पास मनपा एवं अन्न व औषधी प्रशासन की ओर से दिये जानेवाले आवश्यक प्रमाणपत्र भी नहीं होते. ऐसे में एक छोटी सी गलती भी काफी भारी पड सकती है. इस बात के मद्देनजर मनपा प्रशासन द्वारा फास्ट फूड व जंक फूड स्टॉल की आवश्यक जांच-पडताल करने का निर्णय लिया गया है.