अमरावतीमुख्य समाचार

सभी इंजेक्शन तिवसा कोविड सेंटर में ही लगाए

डॉ.पवन मालुसरे का पुलिस को बयान

  •  ठिक तरह से नोंद न रखने नर्स को जिम्मेदार ठहराया

  •  आज पुलिस फिर पीसीआर बढाने की मांग करेगी

अमरावती/प्रतिनिधि दि.21 – रेमडेसिविर की कालाबाजारी मामले का मुख्य आरोपी डॉ.पवन मालुसरे की पुलिस हिरासत के दोैरान कल रविवार को दोपहर आर्थिक अपराध शाखा के दल ने उसके घर की व तिवसा स्थित सरकारी अस्पताल की तलाशी ली. इस बीच डॉ.पवन मालुसरे ने जांच के दौरान पुलिस को बताया कि जिला अस्पताल से उसने जितने भी रेमडेसिविर इंजेक्शन उठाए, उसका इस्तेमाल तिवसा के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में ही किया है. लेकिन इस्तेमाल किये गए इंजेक्शन की ठिक से नोंद नहीं ली गई, इसके लिए डॉ.मालुसरे ने तिवसा पीएचसी की नर्स को जिम्मेदार ठहराया है. इसी बीच आज डॉ.मालुसरे के पुलिस हिरासत की अवधि खत्म हो जाने से पुलिस ने उसे आज न्यायालय में पेश किया. पुलिस के अनुसार उन्होंने न्यायालय से डॉ.मालुसरे का पीसीआर बढाकर देने की मांग की है, लेकिन खबर लिखे जाने तक इसपर न्यायालय का फैसला आना बाकी था.
रेमडेसिविर मामले का मुख्य आरोपी डॉ.पवन मालुसरे को गिरफ्तार करने के बाद शनिवार को न्यायालय ने उसे 2 दिन की पुलिस हिरासत सुनाई थी. इस दौरान स्थानीक आर्थिक अपराध शाखा के दल ने डॉ.मालुसरे के स्थानीय अभिनव कॉलोनी के फ्लैट की कल रविवार को दोपहर तलाशी ली. घर में कुछ न मिलने से दोपहर पुलिस उसे लेकर तिवसा स्थित सरकारी अस्पताल में ले गए. वहां के कोविड सेंटर का भी पुलिस ने मुआयना किया. पिछले एक-डेढ वर्ष से यहां के कोविड अस्पताल में कितने मरीज दाखिल हुए थे और कितने मरीजों को रेमडेसिविर दिये गए इस बाबत के सभी कागजादों की पुलिस ने जांच की. इसी बीच मालुसरे की इस बयान बाद तिवसा पीएचसी में कार्यरत नर्स भी संकट में आ सकती है.

 

Related Articles

Back to top button