अमरावतीमुख्य समाचार

राज्य में सभी ग्रंथालय व मेट्रो सेवा कल से होंगे शुरू

राज्य सरकार का महत्वपूर्ण निर्णय

  • अभी स्कूल-कॉलेज, टॉकीज और मंदिर रहेंगे बंद

  • स्वीमिंग पूल, नाट्यगृह व सभागृह सहित सार्वजनिक आयोजनों को भी अनुमति नहीं

मुंबई/दि.१४कोरोना संक्रमण के खतरे को मद्देनजर रखते हुए लागू किये गये लॉकडाउन को अब धीरे-धीरे हटाया जा रहा है. जिसके तहत राज्य सरकार ने मिशन बिगेन अगेन के अंतर्गत एक नया परिपत्रक जारी करते हुए राज्य में गुरूवार 15 अक्तूबर से सभी ग्रंथालयों और मुंबई की मेट्रो सेवा को चरणबध्द ढंग से खोलने की अनुमति दी है. साथ ही कंटेनमेंट झोन के बाहर साप्ताहिक बाजार भी शुरू करने को हरी झंडी दिखा दी गई है. लेकिन इस समय राज्य में स्कुल व कॉलेज सहित टॉकीजों और मंदिरों को खोलने की अनुमति नहीं दी गई है. साथ ही स्वीमिंग पूल, नाट्यगृह व सभागृह भी अगले आदेश तक बंद रहेंगे. इसके अलावा फिलहाल राज्य में कहीं पर भी राजनीतिक, धार्मिक व सांस्कृतिक सहित क्रीडा विषयक कार्यक्रमों का आयोजन भी नहीं किया जा सकेगा. स्कुल व कॉलेजों को इस समय यद्यपि खुलने की अनुमति नहीं दी गई है, लेकिन वहां के शिक्षकों की 50 प्रतिशत उपस्थिति की सुविधा जारी की गई है.

Related Articles

Back to top button