अमरावती/प्रतिनिधि दि.11 – मृग नक्षत्र की शुरूआत होने पश्चात बीते दो दिनोें के दौरान विदर्भ के सभी जिलों में मान्सून का आगमन हो चुका है तथा बुधवार की रात और गुरूवार को लगभग पूरा दिन विदर्भ के कई जिलों में जबर्दस्त पानी बरसा. इसमें से अमरावती सहित चंद्रपुर, यवतमाल व गोंदिया जिले में मुसलाधार बारिश हुई है. इसके अलावा भंडारा, गडचिरोली, वर्धा, अकोला, वाशिम व बुलडाणा जिले के कई हिस्सों में भी गुरूवार को बारिश ने अपनी आमद दर्ज करायी. बारिश का आगमन होते ही विदर्भ क्षेत्र के किसान आल्हादित व आनंदित दिखाई दे रहे है और अब बुआई संबंधित कामों ने गति पकड ली है.
विदर्भ क्षेत्र में बारिश का आगमन चंद्रपुर जिले से हुआ और मौसम विभाग द्वारा जताये गये अनुमान की अपेक्षा तीन दिन पहले ही मानसून विदर्भ में पहुंच गया है. चहुंओर हुई झमाझम बारिश की वजह से विदर्भ क्षेत्र के सभी नदी-नालों का जलस्तर बढना शुरू हुआ और कई स्थानों पर बाढ सदृश्य हालात भी बने. जिसकी वजह से आम जनजीवन बुरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया, क्योंकि कई स्थानों पर बारिश सहित बाढ के पानी की वजह से जलजमाव की स्थिति बन गयी और यह पानी लोगों के खेतों व घरों में जा घुसा. जिसकी वजह से कई स्थानों पर प्रशासन द्वारा लोगों को सुरक्षित स्थलों पर स्थलांतरित भी किया गया. साथ ही साथ नदी किनारे रहनेवाले लोगों के लिए सतर्कता के आदेश भी जारी किये गये.