अमरावतीमुख्य समाचार

मेडिकल कॉलेज के लिए कल सर्वदलीय बैठक

कृति समिती ने सभी से उपस्थिति का किया आवाहन

  • मंडल की खबर का असर

अमरावती प्रतिनिधि/दि.७ – अमरावती में बननेवाले प्रस्तावित मेडिकल कॉलेज के हिस्से में आनेवाली निधी का प्राधान्यक्रम बदलकर उसे सिंधुदूर्ग व अलीबाग ‘ट्रान्सफर’ कर दिये जाने को लेकर विगत दो दिनों से दैनिक अमरावती मंडल द्वारा प्रकाशित समाचारों की श्रृंखला के चलते शहर सहित जिले में जबर्दस्त हडकंप व्याप्त है. साथ ही अब शासकीय मेडिकल कॉलेज कृति समिती ने एक बार फिर इस विषय को लेकर लामबंद होना शुरू किया है. जिसके तहत कृति समिती द्वारा शुक्रवार 8 जनवरी को अपरान्ह 4 बजे स्थानीय कैम्प रोड स्थित आयएमए हॉल में एक सर्वदलीय व सर्वपक्षीय बैठक बुलायी गयी है. जिसमें अमरावती में सरकारी मेडिकल कॉलेज शुरू करने को लेकर उठाये जानेवाले कदमों के संदर्भ में विचार-विमर्श किया जायेगा.
इस संदर्भ में जानकारी देते हुए शासकीय मेडिकल कॉलेज कृति समिती के संयोजक किरण पातुरकर ने कहा कि, यह मसला अमरावती के सभी मेधावी बच्चों के शैक्षणिक भविष्य से जुडा हुआ है. अत: सभी राजनीतिक, शैक्षणिक, सामाजिक, व्यापारिक, स्वयंसेवी व नागरी संगठनोें के प्रमुख पदाधिकारियों ने एकजूट होकर अमरावती में शासकीय मेडिकल कॉलेज शुरू करने की मांग का समर्थन करना चाहिए. साथ ही यहां के विद्यार्थियों पर हो रहे अन्याय को दूर करने हेतु एकजूट होकर संघर्ष करना चाहिए. अत: सभी ने शुक्रवार की दोपहर होने जा रही विचारमंथन बैठक में अवश्य उपस्थित रहना चाहिए.

Related Articles

Back to top button