अमरावतीमुख्य समाचार

शहर व ग्रामीण के सभी पुलिस अधिकारी अभी ‘जस के तस’

ट्रान्सन्सफर ऑर्डर के बावजूद कोई पुरानी जगह से नहीं हुआ रिलिज

* 22 के बंदोबस्त पश्चात होंगे रिलिव और नये स्थान पर नियुक्त
* कंट्रोल रुम अटैच्ड अधिकारियों के नाम जारी हो सकता है नया ऑर्डर
अमरावती /दि.18– आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर केंद्रीय निर्वाचन आयोग एवं पुलिस महासंचालक कार्यालय की ओर से जारी दिशा-निर्देशों के चलते विगत दिनों अमरावती रेंज सहित शहर पुलिस आयुक्तालय व ग्रामीण पुलिस अधीक्षक कार्यालय द्वारा अपने कई पुलिस अधिकारियों के तबादला आदेश जारी किये गये थे. जिसके तहत अपने पैतृक स्थान पर नियुक्त रहने वाले अथवा विगत 4 वर्ष के दौरान एक ही स्थान पर 3 वर्ष का कार्यकाल पूर्ण कर चुके अधिकारियों के तबादला आदेश जारी किये गये थे. परंतु अब यह जानकारी सामने आयी है कि, तबादला आदेश जारी होने के बावजूद भी सभी अधिकारियों को उनकी पुरानी नियुक्ति वाले स्थान पर ही फिलहाल कायम रखा गया है और नई नियुक्ति वाले स्थान पर जाने हेतु रिलिज नहीं किया गया है. यह स्थिति आगामी 22 जनवरी तक यथावत कायम रहेगी. क्योंकि 22 जनवरी को अयोध्या में आयोजित राममंदिर लोकार्पण व प्राण प्रतिष्ठा समारोह के मद्देनजर शहर सहित जिले के संवेदनशील व अतिसंवेदनशील क्षेत्रों में व्यापक पुलिस बंदोबस्त लगाया जाना है. यदि ऐेस समय पुराने अधिकारियों को हटाकर नये अधिकारियों की नियुक्ति की जाती है, तो संभवत: नये अधिकारियों के लिए स्थिति को संभालना थोडा मुश्किल हो सकता है.
बता दें कि, अमरावती शहर पुलिस आयुक्तालय द्वारा एक एसीपी, 13 पीआई, 12 एपीआई व 21 पीएसआई तथा अमरावती जिला ग्रामीण पुलिस द्वारा 1 पीआई, 18 एपीआई व 9 पीएसआई का तबादला आदेश जारी किया गया है. जिसमें से शहर पुलिस के 7 पीआई व 8 पीएसआई तथा ग्रामीण पुलिस के सभी 28 अधिकारी नियंत्रण कक्ष से अटैच्ड करने के आदेश जारी हुए है. जिसे लेकर काफी हद तक आश्चर्य भी जताया जा रहा है तथा आम जनमानस में यह धारणा बनती दिखाई दे रही है कि, इन अधिकारियों के बदले उनके स्थान पर किसी नये अधिकारी की नियुक्ति के आदेश नहीं रहने की वजह से संबंधित थानों में थानेदार, दुय्यम थानेदार व फौजदार के पद रिक्त हो गये है. इस संदर्भ में जानकारी व प्रतिक्रिया हेतु संपर्क किये जाने पर शहर एवं ग्रामीण पुलिस के जिम्मेदार अधिकारियों ने इस धारणा को खोरिज करते हुए बताया कि, यद्यपि केंद्रीय निर्वाचन आयोग व पुलिस महासंचालक कार्यालय द्वारा आगामी चुनाव के मद्देनजर दिये गये निर्देशानुसार तबादलों के आदेश जारी किये गये है. परंतु फिलहाल इस आदेश पर अमल नहीं हुआ है तथा तबादला किये गये अधिकारियों के रिलिव ऑर्डर जारी नहीं हुए है. ऐसे में फिलहाल सभी अधिकारी अपने-अपने पहले वाले पदों पर ही कायम है. जिन्हें 22 जनवरी को लगाये जाने वाले बंदोबस्त पश्चात रिलिज किया जाएगा. तब तक सभी अधिकारी अपने-अपने मौजूदा पदों पर ही यथावत रहेंगे. अत: इन तबादला आदेशों को लेकर आम जनमानस ने अपने मन में कोई गलतफहमी नहीं रखनी चाहिए.

* 2 को छोड ज्यादातर हो जाएगे कंट्रोल रुम से रिलिज
विशेष उल्लेखनीय है कि, जिस पुलिस अधिकारी के खिलाफ किसी भी तरह का कोई मामला दर्ज है, अथवा उसके खिलाफ कोई जांच चल रही है, तो ऐसे पुलिस अधिकारी को चुनावी ड्यूटी पर नहीं लगाया जाता, बल्कि ऐसे पुलिस अधिकारी को चुनाव निपट जाने तक कंट्रोल रुम से अटैच्ड रखा जाता है. निर्वाचन आयोग द्वारा तय किये गये इस मानक के चलते ग्रामीण पुलिस के दो एपीआई ही चुनाव निपटने तक ग्रामीण नियंत्रण कक्ष से अटैच रहेंगे. वहीं तबादला आदेश के तहत फिलहाल कंट्रोल रुम से जोडे गये शहर व ग्रामीण पुलिस के सभी अधिकारियों को बहुत जल्द नई ड्यूटी एलॉट करते हुए एक बार फिर उनकी ट्रान्सफर ऑर्डर जारी की जाएगी, ऐसी भी संभावना पुलिस सूत्रों द्वारा जतायी गई है. जिसकी ओर सभी का ध्यान लगा हुआ है. साथ ही अनुमान जताया जा रहा है कि, 22 जनवरी का बंदोबस्त निपट जाने के बाद कंट्रोल रुम अटैच किये गये अधिकारियों को नई जिम्मेदारी व नियुक्ति देने वाला आदेश शहर पुलिस आयुक्त व ग्रामीण पुलिस अधीक्षक कार्यालय की ओर से जारी हो सकता है.

Related Articles

Back to top button