सभी दुकानों को सुबह 7 से रात 9 बजे तक खुला रखा जाये
युवा स्वाभिमान ने जिलाधीश को सौंपा ज्ञापन
अमरावती/प्रतिनिधि दि.30 – इन दिनों अमरावती शहर सहित जिले में कोविड संक्रमित पाये जानेवाले मरीजों की संख्या काफी कम हो गई है. साथ ही कोविड संक्रमण की रफ्तार भी घट गई है. ऐसे में अब जिले का आर्थिक चक्र सुचारू करने हेतु सभी तरह के व्यापारी व व्यवसायिक प्रतिष्ठानों व सेवा आपूर्तिकर्ताओं को रोजाना सुबह 7 से रात 9 बजे तक अपना कामकाज करने की छूट दी जाये. इस आशय की मांग का निवेदन युवा स्वाभिमान पार्टी द्वारा जिलाधीश शैलेश नवाल को सौंपा गया है.
इस ज्ञापन में कहा गया कि, कोविड संक्रमण काल के दौरान प्रशासन की ओर से जारी सभी प्रतिबंधात्मक निर्देशों व नियमों का अमरावती जिले के सभी छोटे-बडे व्यापारियों, उद्योजकों व आम नागरिकों द्वारा पालन किया गया तथा प्रशासन के साथ पूरी तरह से सहयोग किया गया. हालांकि इस दौरान व्यापार-व्यवसाय व उद्योगधंधे बंद रहने की वजह से कई लोगों का रोजगार चला गया और कई लोग भूखमरी की कगार पर पहुंच गये है. ऐसे में अब यह बेहद जरूरी है कि, कोविड संक्रमण को लेकर हालात नियंत्रित हो जाने के चलते लोगों को अनलॉक की प्रक्रिया के तहत छूट दी जाये तथा प्रतिबंधों को कम करते हुए आम जनजीवन को सामान्य किया जाये.
ज्ञापन सौंपते समय मनपा के शिक्षा सभापति आशिष गावंडे, पार्षद सुमति ढोके, युवा स्वाभिमान के जिलाध्यक्ष जीतू दुधाने, शहराध्यक्ष संजय हिंगासपुरे, पूर्व शहराध्यक्ष नितीन बोरेकर, महासचिव पराग चिमोटे, हॉकर्स स्वाभिमान के शहराध्यक्ष गणेश मारोडकर सहित सर्वश्री चेतन वानखडे, सुखदेव तरडेजा, शंकर भागवानी, गौरव दादलानी, संजय मुणोत, वैभव बजाज, सद्दाम हुसैन, नितीन तायडे, शहजाद खान, अविनाश काले, आकाश राजगुरे, नितीन म्हस्के व दीपक जलतारे आदि उपस्थित थे.