अमरावतीमुख्य समाचार

लॉकडाउन को लेकर सरकार और प्रशासन का सहयोग करें सभी

पूर्व पालकमंत्री प्रवीण पोटे ने किया आवाहन

अमरावती/प्रतिनिधि दि.14 – इस समय अमरावती सहित आसपास के जिलों और समूचे राज्य में कोविड संक्रमितों की संख्या लगातार बढ रही है. ऐसे में कोविड संक्रमण की रफ्तार को नियंत्रित करने हेतु सरकार द्वारा संपूर्ण लॉकडाउन लगाये जाने का विचार किया जा रहा है. यदि ऐसा होता है, तो सभी व्यापारियों एवं आम नागरिकों द्वारा सरकार के इस फैसले का समर्थन व सहयोग किया जाना चाहिए, क्योंकि इस समय हर एक व्यक्ति की जान बचाना सबसे जरूरी काम है. इस आशय का आवाहन पूर्व जिला पालकमंत्री प्रवीण पोटे पाटील द्वारा किया गया है.
लगातार दूसरी बार कोविड संक्रमण की चपेट में आये प्रवीण पोटे पाटील ने दैनिक अमरावती मंडल के साथ फोन पर वार्तालाप करते हुए कहा कि, इस समय समूचे राज्य में हालात काफी बिकट है और कोविड संक्रमितों के साथ-साथ संक्रमण की वजह से होनेवाली मौतों के आंकडे बढ रहे है. ऐसे में सभी लोगों ने यह सोचना चाहिए कि, व्यापार व व्यवसाय आगे भी किये जा सकते है तथा पैसा व संपत्ति कभी भी कमाये जा सकते है, लेकिन यदि जान ही चली गयी, तो पूरा परिवार बिखर जायेगा. ऐसे में कडे लॉकडाउन का समर्थन व पालन करना बेहद जरूरी है. साथ ही हर किसी ने कोविड प्रतिबंधात्मक वैक्सीन भी लगवानी चाहिए, जो पूरी तरह से सुरक्षित है. अत: वैक्सीन को लेकर मन में किसी भी तरह की कोई दुविधा न रखे. साथ ही उन्होंने राज्य सरकार से भी अपील की है कि, लॉकडाउन काल के दौरान केवल मेडिकल स्टोर व अस्पतालों को ही खुला रखा जाये और बाकी सबकुछ बेहद कडाई के साथ बंद कराया जाये, तभी कोविड संक्रमण की चेन को तोडा जा सकता है.

Related Articles

Back to top button