अमरावतीमुख्य समाचार

शहर के सभी छोटे बडे मंदिर खोले जाए

 शहर कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग की मांग

  • जिलाधिकारी को ज्ञापन

अमरावती/प्रतिनिधि दि.5 – शहर के छोटे बडे मंदिरों को खोले जाने की मांग को लेकर शहर कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग की ओर से जिलाधिकारी को निवेदन दिया गया.
निवेदन में बताया गया है कि हाल ही में सोमवार को सावन महिने का दूसरा सोमवार बीत गया है, लेकिन अब तक मंदिर खोले नहीं गए है. कोरोना की लहर भी अब कमजोर पड गई है. सभी सेवाएं सुचारु की गई है. ऐसे में अब मंदिर शुरु करने चाहिए. शहर में अधिकांश मंदिरों के पट अब भी बंद है. जिससे श्रद्धालुओं को भगवान के दर्शन नहीं हो पाये है. इसलिए भक्तों की भावनाओं को समझते हुए मंदिर दर्शन के लिए खोले जाए. निवेदन सौंपते समय राजेश चव्हाण अजय डीके, मनोज साहू, आनंदसिंग ठाकूर मौजूद थे.

 

Back to top button