अमरावतीमुख्य समाचार

सभी मुद्रांक विक्रेताओं ने आरंभ की सामूहिक हडताल

जिलाधिकारी कार्यालय के मुद्रांक लिपिक की कार्यशैली का जताया विरोध

अमरावती/प्रतिनिधि दि.5 – जिलाधिकारी कार्यालय में कार्यरत मुद्रांक लिपिक व्दारा मुद्रांक विक्रेता को अपमानित किया गया. जिसके विरोध में सभी मुद्रांक विक्रेताओं ने आज से बेमियादी सामूहिक हडताल आरंभ की है. वहीं सभी मुद्रांक विक्रेताओं ने जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों को निवेदन देकर मुद्रांक लिपिक के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है.
निवेदन में बताया गया है कि 3 अगस्त को जिलाधिकारी कार्यालय के मुद्रांक लिपिक जे.एम.कांबले यह मुद्रांक विक्रेता विजय मुंधडा के पास शाम के समय पहुंचे और कोई भी पहचान नहीं होते हुए स्टॉक रजिस्टर मांगा. मुद्रांक विक्रेता विजय मुंधडा ने कांबले को पूछा कि स्टॉक रजिस्टर किस लिए चाहिए और परिचय मांगा, लेकिन परिचय नहीं दिया. जिसके बाद विजय मुंधडा घर की दिशा में चले गए. 4 अगस्त को सभी मुद्रांक विक्रेताओं को मुद्रांक जिलाधिकारी कार्यालय दुय्यम निबंधक का पत्र मिला. जिसमें हमें पता चला कि कांबले मुद्रांक जिलाधिकारी के प्रतिनिधि थे और उन्होंने स्टॉक रजिस्टर की डिमांड की थी, लेकिन कांबले ने प्रतिनिधि होने की जानकारी नहीं देने से विजय मुंधडा ने उनको स्टॉक रजिस्टर नहीं दिया. पत्र मिलने के बाद सभी मुद्रांक विक्रेता मुद्रांक जिलाधिकारी से मिलने गये. इस समय मुद्रांक जिलाधिकारी ने मुद्रांक विक्रेताओं की बातों को न सुनते हुए उनको अपमानित किया और बाहर निकाल दिया. इस अपमान के विरोध में सभी मुद्रांक विक्रेताओं ने आज से बेमियादी सामूहिक हडताल शुरु की है. इस हडताल में मुद्रांक विक्रेता विजय मुंधडा, सुरेंद्र देशमुख, अजय फुले, नितीन मिराने, राजेश शर्मा, पंकज कडू, परमेश्वर वानखडे, अब्दुल हफीज, विनोद सावरकर, गिरधारीलाल मुंधडा, जयवंत देशमुख, राजू भगत, संजय देशमुख, रघुपति वैद्य, संजय मेश्राम, देवेंद्र रुपनारायण आरिफ अली मौजूद थे.

Related Articles

Back to top button