अमरावतीमुख्य समाचार

राज्य के सभी मंदिरो का किया जाये राष्ट्रीयकरण

जीजाऊ ब्रिगेड ने उठायी मांग

अमरावती/प्रतिनिधि दि.१८ – राज्य के सभी मंदिरों का राष्ट्रीयीकरण करते हुए उन्हें सरकारी नियंत्रण में लिये जाने की मांग को लेकर मराठा सेवा संघ प्रणित जीजाऊ ब्रिगेड की अमरावती जिला शाखा द्वारा जिलाधीश पवनीत कौर को निवेदन सौंपा गया है. जिसमें कोल्हापुर स्थित श्री अंबाबाई मंदिर में नया व्यवस्थापन होने को लेकर भी मांग की गई है.
इस ज्ञापन में कहा गया है कि, मंदिर में भाविक श्रध्दालुओं द्वारा दान के तौर पर जमा कराये जानेवाले आभूषणों व नकद रकम को सरकारी खजाने में जमा किया जाये. साथ ही भाविकों द्वारा देवी को अर्पित की गई साडियों की निलामी करने की बजाय वे साडियां जरूरतमंद महिलाओं को नि:शुल्क वितरित की जाये. इसके अलावा दान के तौर पर प्राप्त होनेवाले करोडों रूपयों का प्रयोग कोल्हापुर तीर्थक्षेत्र विकास प्रारूप को पूर्ण करने के लिए प्रयोग में लाया जाये. इस ज्ञापन में यह आरोप भी लगाया गया है कि, कोल्हापुर मंदिर के पूजारी बडे पैमाने पर भ्रष्टाचार कर रहे है और देवी के आभूषण गायब किये गये है. अत: पुराने पुजारियों को हटाकर सभी जाती-धर्मों की 50 फीसद महिलाओें को पूजारी के तौर पर नियुक्त किया जाये. साथ ही श्री शाहु वैदिक स्कूल के छात्र पुरोहितों को मंदिर में पूजा का जिम्मा सौंपा जाये. ज्ञापन सौंपते समय जीजाऊ ब्रिगेड की जिलाध्यक्ष प्रा. मनाली तायडे व केंद्रीय सहसचिव कांचन उल्हे सहित ब्रिगेड की विभिन्न महिला पदाधिकारी उपस्थित थी.

Related Articles

Back to top button