महाराष्ट्रमुख्य समाचार

सितंबर अंत तक सभी पाठ्यपुस्तकें मराठी में

मातृभाषा में शिक्षा उपलब्ध कराने शिक्षा विभाग आग्रही

मुंबई दि.7- मातृभाषा के जरिए शिक्षा उपलब्ध हो, इस हेतु महाराष्ट्र सरकार ने बेहद आग्रही भूमिका अपनाई है. जिसके लिए नई शिक्षा नीतियों के अनुसार मराठी भाषा में पाठ्यपुस्तकें उपलब्ध कराने के संदर्भ में उच्च व तंत्रशिक्षा विभाग ने निर्णय लिया है. जिसके चलते अब सभी विद्यापीठों में विज्ञान व वाणिज्य शाखा की पाठ्यपुस्तकें भी विद्यार्थियों को मराठी भाषा में उपलब्ध होगी. इस हेतु सभी विद्यापीठों को सितंबर माह के अंत तक समय दिया गया है. क्योंकि यह निर्णय लिए जाने के बावजूद कई विद्यापीठों ने विद्यार्थियों को मराठी में पाठ्यपुस्तकें उपलब्ध नहीं हो पायी है. ऐसे में अब सितंबर माह के अंत तक विज्ञान व वाणिज्य शाखा की मराठी में भाषांतरीत की गई किताबें विद्यापीठों को उपलब्ध करानी होगी.

Related Articles

Back to top button