छलकने को बेताब हैं संभाग के सभी बांध
झमाझम बारिश के चलते लबालब भरे है सभी छोटे-बडे प्रकल्प
-
जिले में ७८.८१ व संभाग में ७३.४४ औसत जलसंग्रहण
अमरावती प्रतिनिधि/दि.१७ – इस समय अमरावती जिले सहित समूचे संभाग में चहुंओर झमाझम बारिश हो रही है. जिसके चलते संभाग के कुल ५११ छोटे-बडे व मध्यम प्रकल्पों में जलसंग्रहण की स्थिति बेहतरीन हो चली है और पानी से लबालब भरे सभी बांध छलकने को बेताब है. इस समय अमरावती जिले के सभी छोटे-बडे व मध्यम ९० प्रकल्पों में औसत ७८.८१ फीसदी तथा संभाग के सभी ५११ प्रकल्पों में औसत ७३.४४ फीसदी जलसंग्रहण हो चुका है. जिसमें से १५ बांधों में ओवरफ्लोवाली स्थिति आ जाने की वजह से जलविसर्ग शुरू करना पडा है. बता दें कि अमरावती जिले में अप्पर वर्धा बांध जैसे बडे प्रकल्पों के साथ ही शहानूर, चंद्रभागा, पूर्णा, सापन व पांढरी जैसे पांच मध्यम प्रकल्प है. इसके अलावा जिले में ८४ छोटे सिंचाई प्रकल्प है. इस समय अप्पर वर्धा बांध में ९३.९० फीसदी जलसंग्रहण हो चुका है. वहीं पांचों मध्यम प्रकल्पों में औसत ५७.०८ फीसदी जलसंग्रहण हुआ है. जिसमें में शहानूर में ७९.३०, चंद्रभागा में ७१.८३, पूर्णा में ७०.७७, सापन में ६९.०४ तथा पांढरी प्रकल्प में ११.३८ फीसदी जलसंग्रहण है. वहीं जिले के ८४ लघु प्रकल्पों में ६२.२५ फीसदी जलसंग्रह हो चुका है. वहीं दूसरी ओर अप्पर वर्धा सहित संभाग के कुल ९ बडे प्रकल्पों में इस समय औसत ८२.८४ प्रतिशत जलसंग्रहण हो चुका है. जिसमें से अप्पर वर्धा सहित यवतमाल जिले के बेंबला तथा बुलडाणा जिले के खडकपूर्णा व पेनटाकली बांध से जलनिकासी शुरू की गई है. इसमें भी खडकपूर्णा प्रकल्प के १९ दरवाजोें को ३० सेंटीमीटर खोलकर प्रति सेकंड ६३८ घनमीटर पानी छोडा जा रहा है. इसके साथ ही संभाग के २५ मध्यम प्रकल्पों में इस समय औसत ७६.०८ फीसदी जलसंग्रहण हो चुका है. जिसमें से अमरावती जिले के पूर्णा, यवतमाल जिले के अधरपूस, सायखेडा, बोरगांव, नवरगांव, अकोला जिले के घूंगशी बैरेज, अडाण, सोनल तथा बुलडाणा जिले के मस, मन व उतावली मध्यम प्रकल्पों से जलनिकासी की जा रही है. इसके अलावा संभाग के ४७७ लघु प्रकल्पों में ६०.३१ फीसदी जलसंग्रहण हो चुका है. ऐसे में समूचे संभाग में इस समय जलसंग्रहण की स्थिति को शानदार कहा जा सकता है. यदि आगामी समय में बारिश की यही स्थिति जारी रहीं तो संभाग के अन्य कई जलाशयों से भी जलविसर्ग शुरू करना पड सकता है.