सभी डीसीपी व थानेदार उतरे रास्ते पर
शहर के चप्पे-चप्पे में पुलिस का तगडा बंदोबस्त,श्रीराम मंदिर भूमिपूजन समारोह

प्रतिनिधि/ दि.५ अमरावती- आज अयोध्या में भगवान श्रीराम मंदिर का भव्य दिव्य स्वरुप में भूमिपूजन समारोह आयोजित किया गया. पूरे देशभर में उत्साह की लहर निर्माण हुई है. ऐसे अवसर पर विभिन्न हिंदुत्ववादी संगठनाआें व्दारा धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है. इस दोैरान किसी भी तरह की जातिय तेढ निर्माण न हो, शहर में शांति व सुव्यवस्था बनी रहे इस दृष्टि से शहर के चप्पे-चप्पे में पुलिस का तगडा बंदोबस्त लगाया गया है. इसके साथ ही एसआरपीएफ, आरसीपी, क्यूआरटी प्लाटून के जवान भी तैनात किये गए. संवेदनशीन क्षेत्रों में विशेष सुरक्षा के इंतेजाम किये गये है. सुरक्षा के लिए सभी तीनों डीसीपी और थानेदार रास्ते पर उतरे. तडके ५ बजे से देर रात तक पुलिस की पेट्रोलिंग शुरु रखी गई है. पुलिस आयुक्त संजय बाविस्कर ने आदेश जारी कर पुलिस आयुक्तालय के दोनों परिमंडल अंतर्गत आने वाले १० पुलिस थाना क्षेत्र में पुलिस का तगडा बंदोबस्त लगाया है. सिटी कोतवाली, राजापेठ, खोलापुरी गेट, भातकुली, गाडगे नगर, नागपुरी गेट, वलगांव, फे्रजरपुरा, नांदगांव पेठ व बडनेरा ऐसे १० पुलिस थाना क्षेत्र में १०-१० कर्मचारियों की ट्रैकिंग फोर्स तैनात की गई है. इसके अलावा कुछ पुलिस अधिकारियों को शहर में विशेष पेट्रोqलग के लिए तैनात किये गए है जो वक्त वक्त पर शहर की गतिविधियों पर कडी नजर रखते हुए हर पल की वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना देते रहेंगे.
सायबर सेल पुलिस की सोशल मीडिया पर नजर
श्रीराम मंदिर भूमिपूजन के दौरान सोशल मीडिया पर किसी तरह से गैर मैसेज के पोस्ट न होने पाये, कोई भी व्यक्ति सोशल मीडिया का सहारा लेकर जातिगत तेढ निर्माण कर शहर में दंगे न भडकाये, इस सुरक्षा की दृष्टि से सायबर सेल पुलिस की टीम पुलिस मुख्यालय में अत्याधुनिक संसाधनों के साथ सुसज्जित होकर अत्याधुनिक उपकरणों के माध्यम से सभी सोशल मीडिया पर पैनी नजर रखी हुई है. कई भी इस तरह की करतुत करते हुए पाया जाता है तो तत्काल उसके खिलाफ ए्नशन ली जाएगी.
एसआरपीएफ, आरसीपी, क्यूआरटी के जवान तैनात दसों पुलिस थाना क्षेत्रों में विशेष पेट्रोqलग करने के लिए २१ पुलिस अधिकारी व कर्मचारियों को तैनात किया गया हैं. इसी तरह नागपुरी गेट परिसर में एसआरपीएफ के दो से्नशन, गाडगे नगर में दो से्नशन, फे्रजरपुरा में एक, खोलापुरी गेट में दो, नांदगांव पेठ में एक और सिटी कोतवाली पुलिस थाने को गांधी चौक के लिए एक से्नशन दिया गया है. ऐसे ही बडनेरा इस्लामी चौक पर आरसीपी का एक प्लाटून, राजकमल चौक पर आरसीपी का एक प्लाटून, हनुमान नगर में आरसीपी का एक प्लाटून और चपराशीपुरा चौक परिसर में क्यूआरटी के एक प्लाटून के जवान तैनात किये गए है. इसके अलावा अपराध शाखा पुलिस की ट्रैकिंग फोर्स में ६ अधिकारी स्पेशल पेट्रोलिंग कर पुलिस मुख्यालय में पुलिस मुख्यालय में पल-पल की सूचना देंगे.
हथियारों से रहेंगे सुसज्जित इस समय कोरोना वायरस का प्रादुर्भाव तेजी से बढ रहा है. इस बात का खयाल रखते हुए पुलिस आयु्नत के निर्देश पर पुलिस बंदोबस्त पर रहने वाले सभी पुलिस अधिकारी व कर्मचारी मास्क, सैनेटायजर का उपयोग करेंगे. इसके साथ ही अपने साथ सर्विस रिवाल्वर, वॉकीटॉकी, ढाल, लाठी, हेल्मेट, गैस गन, रबर बुलेट के साथ गन, पीए सिस्टम व अन्य सामग्री सभी पुलिस थाने में तैयार रखेंगे. आवश्यकता पडने पर उन हथियारों का तत्काल उपयोग किया जाएगा.