-
आघाडी सरकार को बताया सभी मोर्चों पर नाकाम
अमरावती/प्रतिनिधि दि.२ – राज्य की महाविकास आघाडी सरकार एक तरह से जनादेश की अनदेखी कर अस्तित्व में आयी सरकारी है. यहीं वजह है कि, सरकार द्वारा जनभावनाओं की जमकर अनदेखी की जा रही है. किंतु यह सरकार ज्यादा दिन तक नहीं चलेगी. वहीं भारतीय जनता पार्टी द्वारा अब तक के अपने अनुभवों को ध्यान में रखते हुए भविष्य में सभी चुनाव अपने अकेले के दम पर लडे जायेंगे. इस आशय की घोषणा भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष चंद्रकांत पाटील द्वारा की गई.
अपने तीन दिवसीय जिला दौरे के तहत गुरूवार की दोपहर अमरावती शहर पहुंचे भाजपा प्रदेशाध्यक्ष चंद्रकांत पाटील का कठोरा नाका परिसर में जंगी स्वागत किया गया. इस अवसर पर भाजपा पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उपरोक्त प्रतिपादन करने के साथ ही चंद्रकांत पाटील ने राज्य की महाविकास आघाडी सरकार को सभी मोर्चों पर नाकाम बताया. इस समय पूर्व जिला पालकमंत्री व विधान परिषद सदस्य प्रवीण पोटे, पूर्व गृह राज्यमंत्री डॉ. रणजीत पाटील, विधायक संजय कुटे, महापौर चेतन गावंडे, पार्टी के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य प्रा. दिनेश सूर्यवंशी, शहराध्यक्ष किरण पातुरकर, प्रदेश महिला सदस्य व पार्षद सुरेखा लुंगारे तथा धीरज बारबुध्दे सहित भाजपा के शहर व जिला पदाधिकारी, मनपा व जिप सदस्य, विभिन्न आघाडी व सेल के पदाधिकारी व कार्यकर्ता बडी संख्या में उपस्थित थे.