फायर ऑडिट नहीं करानेवाले सभी प्रतिष्ठानों की हो जांच
सांसद नवनीत राणा ने दिये संबंधितों को निर्देश
-
विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक
अमरावती/प्रतिनिधि दि.1 – जिले की सांसद नवनीत राणा ने सार्वजनिक लोकनिर्माण विभाग, कामगार आयुक्त, नगर रचना, अग्निशमन विभाग तथा महाराष्ट्र जीवन प्राधिकरण के अधिकारियों के साथ एक संयुक्त बैठक बुलाते हुए कहा कि, शहर का विकास प्रारूप बदलने का प्रयास कतई बर्दाश्त नहीं किया जायेगा और ऐसा करनेवाले अधिकारियों व समिती सदस्यों की शिकायत संबंधित मंत्री एवं राज्य के मुख्य सचिव से की जायेगी. साथ ही सांसद नवनीत राणा ने शहर में विगत तीन दिनों के दौरान घटित दो भीषण अग्निकांडों पर अपनी चिंता जताते हुए कहा कि, लोगोें की जान से खिलवाड करनेवाले एवं फायर ऑडिट नहीं करानेवाले सभी आस्थापनाओं की तत्काल जांच की जाये और उनके खिलाफ आवश्यक कार्रवाई भी की जाये. इस बैठक में सांसद नवनीत राणा ने इस बात को लेकर भी अपना रोष व संताप व्यक्त किया कि, विगत 15 वर्षों से प्रलंबित पडी भूमिगत गटर योजना का काम आखिर कब पूरा होगा और कब तक शहरवासियों को साफ-सूथरे व स्वच्छ शहर मिलने का इंतजार करना होगा. इस बैठक में सांसद नवनीत राणा ने साफ शब्दों में आरोप लगाया कि, शहर में स्कूल व खेल के मैदान, सांस्कृतिक व सामाजिक भवन एवं कचरा डिपो आदि के लिए आरक्षित जमीनों को विकास प्रारूप में बदलाव करते हुए भूमाफियाओं व बिल्डर लॉबी की जेब में डालने का काम कुछ समिती सदस्यों व अधिकारियों द्वारा किया गया है. जिसे कदापि बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. साथ ही उन्होंने सार्वजनिक लोकनिर्माण विभाग को शहर में खस्ताहाल रहनेवाली सभी सडकों को तुरंत दुरूस्त करने का निर्देश भी दिया. इस बैठक में पार्षद सुमति ढोके, युवा स्वाभिमान के जिलाध्यक्ष जीतू दुधाने, गिरीश कासट, उमेश ढोणे, सचिन भेंडे, अजय मोरया, विनोद जायलवाल, विनोद गुहे, सिध्दार्थ बनसोड, निलेश भेंडे, पवन हिंगणे, सचिन सोनोने व मंगेश कोकाटे आदि सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे.